
फराह खान 'बिग बॉस' की बहुत बड़ी फैन हैं और अक्सर वीकेंड का वार के कुछ एपिसोड होस्ट करती हैं। वहीं अब सोहा अली खान के साथ उनके पॉडकास्ट पर एक बातचीत के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंदाजा है कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो का विनर कौन होगा, तो इसके जवाब में फराह ने पहले तो कोई नाम लेने से इनकार कर दिया, लेकिन फिर इसका खुलासा कर ही दिया।
सोहा ने फराह खान से कहा कि पहला सवाल जो वो पूछना चाहती हैं, वो यह है कि 'बिग बॉस' का यह सीजन कौन जीतेगा? इसके जवाब में फराह ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहने की इजाजत है या नहीं। मैं बिग बॉस के बहुत करीब हूं और मैं अक्सर वहां जाकर इसकी होस्टिंग करती हूं, इसलिए मैं किसी भी तरह से अपनी राय नहीं बदलना चाहती।' उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल जब उन्होंने कहा था कि करणवीर मेहरा शो जीतेंगे, तो उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई थी। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इस बार यह गौरव खन्ना का शो बन रहा है। क्योंकि हर कोई उन पर हमला कर रहा है और वो खुद को बहुत अच्छी तरह से संभाल रहे हैं। वो बिल्कुल भी गाली-गलौज नहीं कर रहे हैं। वो अच्छा खेल रहे हैं और यह बात बाकी सभी को भी समझ आ रही है, जो काफी टॉक्सिक हो रहे हैं। यह जितना टॉक्सिक होगा, उतना ही एंटरटेनर भी होगा।'
ये भी पढ़ें..
उसने ऐसा पकड़ा, पूरा नीला पड़ा गया... क्या हुआ था हेमा मालिनी संग शोले के सेट पर?
Mastiii 4 Day 1 Collection: एडल्ट कॉमेडी फिल्म की लगी लॉटरी, कमा डाले इतने करोड़
पिछले कुछ हफ्तों में जीशान, बसीर अली खान, नेहल चुदासमा, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज जैसे कुछ सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और प्रणीत मोरे हैं। आप इस शो को जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।