
शनिवार-रविवार आने वाला है और बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार होगा। वीकेंड का वार का नाम सुनते ही घरवालों को बेचैनी होने लगती है। दरअसल, हर किसी को एविक्ट होने का डर जो सताता है। इस बार कौन आउट होगा ये तो रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में डिक्लेयर किया जाएगा। वहीं, एविक्शन को लेकर ताजा जानकारी भी सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार घर की 2 लेडीज सदस्य सबसे ज्यादा खतरे में और इन्हें ही सबसे कम वोट मिले हैं। अब कौन बाहर होता है ये देखना दिलचस्प होगा।
एक और धमाकेदार वीकेंड का वार आने वाला है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बिग बॉस 19 के घर से बाहर जाने वाला अगला कंटेस्टेंट कौन होगा। आने वाला एविक्शन बेहद अहम होने वाला है, खासकर तब जब ग्रैंड फिनाले बस 2 हफ्ते दूर है। फिनाले 7 दिसंबर को होने की पूरी संभावना है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। फिलहाल, शो 13वें हफ्ते में है और सीजन 15वें हफ्ते में समाप्त होगा। बता दें कि मौजूदा कप्तान शहबाज बदेशा को छोड़कर पूरे घर को नामांकित किया गया है। नामांकित प्रतियोगियों में गौरव खन्ना, मालती चाहर, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के भाई ने बदला माहौल, हंसी-मजाक में उड़ाई इनकी खिल्ली
शुक्रवार 21 नवंबर तक वोटिंग लाइनें खुली हैं। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि गौरव खन्ना सबसे अधिक वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि सबसे पीछे चल रहे दो प्रतियोगी हैं कुनिका सदानंद और मालती चाहर। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से पता चलता है कि इस वीक मालती चाहर का एलिमिनेशन हो सकता है। कुनिका भी खतरे में हैं, लेकिन वो फाइनलिस्ट हो सकती हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
बीते 2-3 दिनों से बिग बॉस 19 में फैमिली वीक का आयोजन किया गया। इसमें कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके घरवाले आए। सभी अपनो से मिलकर काफी इमोशनल हुए। हालांकि, बताया जा रहा है कि मालती चाहर के घर से कोई नहीं आया। हालांकि, लेटेस्ट प्रोमो में देखने मिल रहा है मालती से मिलने उनके क्रिकेटर भाई दीपक चाहर आए। दीपक ने सभी के साथ मस्ती-मजाक भी की। वहीं, तान्या मित्तल का भाई भी उनसे मिलने पहुंचा
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Winner: पलटा वोटिंग गेम, गौरव-फरहाना-तान्या नहीं अब ये कंटेस्टेंट टॉप पर