बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं। शो में प्रणित मोरे के बड़े भाई की एंट्री हुई है, जिससे जुड़ा एक मजेदार प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इसे देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स करते हुए मजे हे रहे हैं।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही है। हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन का विनर कौन होगा। मेकर्स ने घर का माहौल खुशनुमा बनाते हुए फैमिली वीक की शुरुआत की है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले बारी-बारी ने अपनो से मिलने बिग बॉस के घर में आ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ नए प्रोमो शेयर किए है, जो काफी मजेदार है। इ्समें देख सकते हैं कि प्रणित मोरे और अमाल मलिक के भाई घरवालों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। प्रणित के भाई ने तो कुछ घरवालों की हंसी-मजाक में जमकर खिल्ली भी उड़ाई। प्रोमोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में क्या खास

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में कुनिका सदानंद का बेटा, फरहाना भट्ट की मां, अशनूर कौर के पिता, गौरव खन्ना की पत्नी घर आकर चले गए। अब नए प्रोमो में देखा जा रहा है कि अमाल मलिक के भाई अमान मलिक और प्रणित मोरे के भाई प्रयाग घर में नजर आ रहे हैं। प्रणित के भाई वाला प्रोमो वीडियो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- बिग बॉस के घर में आए प्रणित के भाई और उनके आते ही सबकी टेंशन गायब हो गई। इस एपिसोड में चुटकुले और नॉन-स्टॉप हंसी मिलेगी। प्रोमो में दिखाया कि प्रणित पूछते है- कौन है बिग बॉस। फिर बिग बॉस प्रणित को फ्रीज कर देते हैं। इतने में उनके भाई प्रयाग की एंट्री होती है। वे आते है फरहाना पर तंज कसते हुए कहते हैं- ओह अच्छा है बिग बॉस ने फहराना को फ्रीज रखा है, काफी शांति लग रही है घर में। ये सुनते ही सभी हंस पड़ते हैं। बिग बॉस प्रणित को रिलीज करते हैं और वे अपने भाई से गले मिलते हैं। तान्या शिकायत करते हुए प्रणित के भाई से कहती है- इसके आधे जोक मेरे पर ही चलते हैं। तो वो जवाब देते हैं- उसे जिससे मार्केट में ज्यादा वैन्यू मिलेगी, उसी पर मारेगा। एक प्रोमो और जारी किया है, जिसमें प्रणित स्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। इसमें में खुद पर भी जोक मारते है और साथ ही गौरव को भी नहीं छोड़ते हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में होगा धमाकेदार मीडिया राउंड, घरवालों की लगेगी क्लास

View post on Instagram

कब है बिग बॉस 19 का फिनाले

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। फिलहाल घर में 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इसमें प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक हैं। फिनाले के पहले इनमें से 4 सदस्यों को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वहीं, टॉप 5 में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Winner: पलटा वोटिंग गेम, गौरव-फरहाना-तान्या नहीं अब ये कंटेस्टेंट टॉप पर