सलमान खान का बिग बॉस 19 में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं, जिसकी वजह से घर में काफी इमोशनल पल भी देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा अपडेट्स सामने आई हैं।

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है। ऐसे में शो में काफी कुछ नई चीजें देखने को मिल रही है। अभी शो में फैमिली वीक चल रहा है। कुनिका का बेटा, अशनूर के पापा, गौरव की पत्नी और फरहाना की मां घर में आ चुके है। कंटेस्टेंट्स के घरवालों के आने से शो का पूरा माहौल खुशनुमा होने के साथ इमोशनल भी हो गया है। इसी बीच आई ताजा जानकारी की मानें तो फैन्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जीताने के लिए लगातार वोट्स कर रहे हैं। ऐसे में वोटिंग ट्रेंड की मानें तो पूरा गेम पलट गया है। आइए, जानते हैं इस वक्त टॉप पर कौन चल रहा है।

वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे हैं कौन सा बिग बॉस कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 में विनर को लेकर काफी उलट फेर चल रहा है। सोशल मीडिया की वोटिंग लिस्ट में सबसे बॉटम में कौन है, जिसे ऑडियंस कम वोट्स देकर इस गेम से बाहर करना चाहती है, वो नाम है मालती चाहर। हालांकि, वोटिंग लिस्ट में फिनाले से 2 हफ्ते दूर कौन सा कंटेस्टेंट सबसे टॉप पर चल रहा है ये जानकारी सामने आ गई है। अभी तक तो गौरव खन्ना टॉप बने हुए थे लेकिन अब सारा का सारा गेम पलट गया है। बिग बॉस 19 डॉट वोट पेज की मानें तो इस वक्त जिस कंटेस्टेंट का गेम सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और जिसे सबसे ज्यादा वोट्स मिले वो हैं प्रणित मोरे। ताजा वोटिंग लिस्ट में प्रणित मोरे को 23392 यानी 30% वोट्स मिले हैं, जबकि गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर हैं, जिन्हें 20444 यानी 26% वोट्स मिले हैं। तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट और चौथे नंबर पर अशनूर कौन हैं। इसके बाद तान्या मित्तल, अमाल मलिक, मालती चाहर और कुनिका सदानंद के नाम हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में होगा धमाकेदार मीडिया राउंड, घरवालों की लगेगी क्लास

बिग बॉस 19 में अभी कितने कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 19 में फिलहाल 9 कंटेस्टेंट्स घर में मौजूद है। पिछले वीक अभिषेक बजाज, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी को एलिमिनेट किया गया था। अब घर में गौरव खन्ना, मालती चाहर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनीर कौर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद है। 7 दिसंबर को होने वाले फिनाले से पहले 9 में से करीब 4 कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनर ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे में कड़ी टक्कर होने वाली है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: फैमिली वीक में कुनिका की टोका-टाकी नहीं हुई कम, अशनूर का धांसू पलटवार