
'बिग बॉस' सीजन 16 के रनरअप शिव ठाकरे के मुंबई के घर में आग लग गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। ऐसे में उनके फैंस उन्हें लेकर काफी चिंता में आ गए थे। वहीं अब यह आग कैसे लगी थी, इसका खुलासा हो गया है। इसके साथ ही शिव ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब आग लगी थी, तो वो घर पर ही थे।
शिव ने कहा, 'मेरी नौकरानी भगवान बन के आई और उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जब मैं बाहर आया, तो मैंने देखा कि पूरा घर रख हो गया है। ऐसा समझो कि ऊपर वाले की दुआ है मेरे साथ इसलिए मैं यहां खड़ा हूं। मेरे घर को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन मुझे आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं है, क्योंकि मैं फिर से पैसे कमाकर घर बनवा सकता हूं। हालांकि, जिस बात ने मेरा दिल सचमुच तोड़ दिया, वो था कि उस आग में मेरी सारी ट्रॉफियां जल गईं। वो ऐसी यादें थीं, जिन्हें कोई वापस नहीं ला सकता है।
ये भी पढ़ें..
अजय देवगन की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 5 सीक्वल
18 साल में सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर, फिर भी करोड़ों की मालकिन, कहां से कमाई करती हैं नेहा शर्मा?
खबरों के मुताबिक, शिव के घर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। एक करीबी सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'उनके घर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। शिव 12वीं मंजिल पर रहते हैं; गनीमत रही कि जब यह घटना ड्राइंग रूम में हुई, तब वो बेडरूम में थे।' खबरों के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में शिव रह रहे थे, वहां कुछ समय से बिजली की समस्या चल रही थी। एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी, तब न तो स्प्रिंकलर काम कर रहे थे और न ही अलार्म सिस्टम। शुक्र है कि इसमें सब लोग सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना बेहद चौंकाने वाली थी।
शिव ने कई रियलिटी शोज के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। 'रोडीज' से लेकर 'बिग बॉस' मराठी और फिर हिंदी वर्जन, 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' तक, उन्होंने कई रियलिटी शोज से लोगों का दिल जीता है। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।