- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 18 साल में सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर, फिर भी करोड़ों की मालकिन, कहां से कमाई करती हैं नेहा शर्मा?
18 साल में सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर, फिर भी करोड़ों की मालकिन, कहां से कमाई करती हैं नेहा शर्मा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा 38 साल की हो गई हैं। नेहा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और बीते 18 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, बॉलीवुड में अभी तक उनकी सिर्फ एक फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। वह भी उनके दम पर नहीं।

नेहा शर्मा के पापा रहे कांग्रेस के विधायक
नेहा शर्मा भागलपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी हैं, जो 2014 में उपचुनाव और 2015 और 2020 में चुनाव जीते थे। 2025 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रोहित पांडे के हाथों शिकस्त मिली। नेहा शर्मा का जन्म 21 नवम्बर 1987 को भागलपुर में ही हुआ था। उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम आयशा शर्मा है।
2007 से फिल्मों में काम कर रहीं नेहा शर्मा
नेहा शर्मा को फिल्मों में काम करते 18 साल हो गए हैं। 2007 में पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'चिरुता' से उन्होंने डेब्यू किया था, जो रामचरण की भी पहली फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। हालांकि, उनकी दूसरी ही तेलुगु फिल्म Kurradu फ्लॉप रही थी, जिसमें उनके हीरो वरुण संदेश थे। नेहा शर्मा का बॉलीवुड डेब्यू 2010 में इमरान हाशमी स्टारर 'क्रुक' से हुआ था। मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी।
नेहा शर्मा के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर
नेहा शर्मा के करियर की एकमात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' रही है। 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान प्रमुख भूमिका में थे। जबकि नेहा शर्मा कमला देवी के छोटे रोल में दिखी थीं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 172 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में 269.77 करोड़ और वर्ल्डवाइड 358.77 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा उनकी 'क्या सुपर कूल हैं हम' हिट तो नहीं थी, लेकिन इसने एवरेज प्रदर्शन किया था।
नेहा शर्मा के पास करोड़ों रुपए की दौलत
2024 की फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, नेहा शर्मा के पास 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 35 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहा शर्मा का भागलपुर में अपना घर है। हालांकि, सच्चाई यह है कि वह उनके पिता अजीत शर्मा का घर है। नेहा के पास लगभग 1 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज GLE जैसी लग्जरी कारें हैं।
नेहा शर्मा की कमाई कहां से होती है
सवाल यह उठता है कि फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग हासिल कर चुकीं नेहा शर्मा ने करोड़ों की दौलत बनाई कैसे? तो रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी तगड़ी कमाई होती है। इसके अलावा उनकी कमाई के सोर्सेज में सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल वेंचर्स भी शामिल हैं। उनका अपना फैशन ब्रांड अपने ही नाम से है। इसके अलावा वे गार्नियर, स्पावेक और अविटा जैसे ब्रांड्स के साथ भी काम करती हैं।