
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड में कुछ ऐसा जरूर होता है, जो दर्शकों को हैरान कर देता है। फिर वह सलमान खान का किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाना हो या फिर किसी हाउसमेट का घर से बेघर होना। इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' एपिसोड भी आपको हैरान कर सकता है। क्योंकि एलिमिनेशन से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है, वह 'बिग बॉस' को पसंद करने वाले और लगातार देखने वाले कई लोगों का दिल तोड़ सकती है। वजह है शो का एलिमिनेशन। जी हां, जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की चर्चा हो रही है, उसकी कई दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की होगी।
'बिग बॉस' के घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते किसी कंटेस्टेंट को अलग से नॉमिनेट नहीं किया था। बल्कि पिछले हफ्ते के नॉमिनेशन को ही कैरी फॉरवर्ड कर दिया गया था। क्योंकि यह हफ्ता फैमिली वीक था और इससे पहले शो के मेकर्स किसी को घर से बेघर नहीं करना चाहते थे। पिछले हफ्ते कैप्टेंसी और नॉमिनेशन में बड़ा फेरबदल हुआ था। राशन वाले टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने कैप्टेन बनने के लिए उन्हें छोड़ बाकी सभी घर वालों को नॉमिनेट करा दिया था। साथ ही 30 फीसदी राशन पर समझौता कर दिया था। लेकिन जब इस पर विवाद हुआ तो बिग बॉस ने घरवालों से वोटिंग कराई और शहबाज़ बदेशा को कप्तान घोषित कर दिया। नॉमिनेशन और राशन से जुड़ी शर्तें जस की तस रहीं। यानी कप्तान होने की वजह से शहबाज़ को इम्युनिटी मिली और बाकी सभी घरवाले कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और मालती चाहर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Winner: कौन बनेगा 'बिग बॉस 19' का विनर? फराह खान ने किया खुलासा
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होने के लिए दो कंटेस्टेंट मालती चाहर और कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिले। रिपोर्ट में 'बिग बॉस' से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कुनिका इस हफ्ते घर से बेघर हो गई हैं। खास बात यह है कि पहले हफ्ते से ही कुनिका को सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था। उनकी पॉपुलैरिटी भी जबरदस्त है। ऐसे में उनके घर से बेघर होने की खबर उनके चाहने वालों को हैरान कर रही है। वह भी तब, जब शो के फिनाले में महज दो हफ्ते बचे हैं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: क्या पापा बनने वाले हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने खुद किया खुलासा
'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले की तारीख की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन पिछले हफ्ते जब रोहित शेट्टी बतौर होस्ट शो में आए थे, तब उन्होंने कहा था कि शो को तीन हफ्ते बचे हैं। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।