रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Bigg Boss 19 में इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ, जिसमें दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं। फिनाले से दो हफ्ते पहले यह बड़ी घटना हुई, जिससे घर का समीकरण बदल गया और फैंस को जबरदस्त झटका लगा। 

'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार एपिसोड धमाकों से भरा होता है। कुछ कंटेस्टेंट्स पर सलमान खान का गुस्सा फूटता है तो कुछ को अच्छा गेम खेलने के लिए तारीफ़ मिलती है। लेकिन साथ ही वह इमोशनल लम्हा भी आता है, जब किसी कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया जाता है। पिछले हफ्ते घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को बड़ी राहत मिली थी, क्योंकि किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, उन्हें नॉमिनेट ही रहने दिया गया था। इस हफ्ते मेकर्स ने घर वालों को डबल झटका दिया है। जी हां शो से इस बार दो कंटेस्टेंट फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं।

Bigg Boss 19 के कौन दो कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से बेघर हुए?

'बिग बॉस' के घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते कप्तान शहबाज़ बदेशा को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मल्होत्रा, प्रणीत मोरे, मालती चाहर, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट नॉमिनेट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान ने वोटिंग के आधार पर शो के टॉप 4 और बॉटम कंटेस्टेंट्स का खुलासा कर दिया है, जो इस प्रकार हैं :-

  • टॉप 4 कंटेस्टेंट, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले
  1. गौरव खन्ना
  2. प्रणीत मोरे
  3. फरहाना भट्ट
  4.  अशनूर कौर
  • बॉटम 4 कंटेस्टेंट, जिन्हें सबसे कम वोट मिले
  1. तान्या मित्तल
  2. अमाल मलिक
  3. मालती चाहर
  4. कुनिका सदानंद

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सबसे कम वोटिंग के चलते कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गई हैं। जबकि नीचे से दूसरे स्थान पर मौजूद मालती चाहर भी कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में मेकर्स की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।

दो हफ्ते बाद 'बिग बॉस 19' का फिनाले

अगर कुनिका और मालती के शो से बाहर आने की खबर सही है तो घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट शहबाज़ बदेशा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और तान्या मित्तल बचे हैं। इनमें से एक या संभवतः दो कंटेस्टेंट अगले हफ्ते बेघर हो सकते हैं। इसके बाद जो कंटेस्टेंट बचेंगे, वो शो के फाइनलिस्ट होंगे। 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। देखना यह है कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधता है।