मराठी टीवी शो के सेट पर अचानक घुसा तेंदुआ, दहशत में आए 200 से ज्यादा लोग

Published : Jul 27, 2023, 10:31 AM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 05:34 PM IST
leopard-enters-in-TV-show-shooting-set

सार

टीवी शोज के सेट पर तेंदुआ निकलने की घटना आम होती जा रही है। अब हाल ही में एक सेट पर फिर से तेंदुआ पाया गया, जिससे हर कोई डरा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई स्थित गोरेगांव फिल्म सिटी में इन दिनों अक्सर तेंदुआ निकलने की घटना सामने आ रही है। बीती रात (26 जुलाई) एक बार फिर फिल्म सिटी में एक मराठी टीवी शो सुख म्हणजे नक्की काय अस्ता के सेट पर तेंदुआ देखा गया। इस बीच वहां पर टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी। तेंदुआ निकलने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि इस दौरान किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी।

10 दिनों के अंदर तीसरी या चौथी बार दिखा तेंदुआ

अब वहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेंदुए को देखकर सेट पर मौजूद लोग चिल्लाते हुए भागने लगते हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। इस घटना के बारे में बात करते हुए ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, 'उस समय सेट पर 200 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे, ऐसे में किसी की जान भी जा सकती थी। पिछले 10 दिनों के अंदर ऐसा तीसरी या चौथी बार हुआ है। सरकार इस दिशा में कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है। अगर जल्दी इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो हमें हजारों मजदूरों और कलाकारों के साथ मिलकर हड़ताल करनी पड़ेगी और फिल्म सिटी में सब काम बंद हो जाएगा।'

तेंदुए के साथ-साथ अजगर से भी डरे हुए हैं लोग

इससे पहले टीवी शो 'अजूनी' और 'नीरजा' के सेट पर तेंदुए के घुसने की घटना सामने आई थी। उस दौरान भी सेट पर 200 से अधिक लोग सेट पर मौजूद थे, लेकिन उस तेंदुए ने किसी को हमला नहीं किया था। हालांकि इस घटना के बाद सभी डर गए थे। वही कई लोगों ने तो कई दिनों तक टीवी शोज की शूटिंग तक बंद कर दी थी। तेंदुआ ही नहीं शो में अजगर घुसने की भी घटना सामने आ चुकी है। ऐसे में फिल्म सिटी में काम करना काफी खतरनाक हो गया है।

और पढ़ें..

ऐसा क्या हुआ कि गदर मचाने से पहले रो पड़े सनी देओल, अमीषा पटेल को पोंछने पड़े आंसू

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे