जुडवां बच्चों की मां बनी ये रिश्ता क्या कहलाता की हीरोइन, बेटा-बेटी को दिया जन्म

Published : Jul 26, 2023, 01:18 PM IST
Pankhuri Awasthy Blessed With Twins

सार

Pankhuri Awasthy Blessed With Twins. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहताला है की एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी जुड़वां बच्चों की मां बन गई है। उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं। उन्होंने 25 जुलाई को एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया। आपको बता दें कि पंखुड़ी ने पति गौतम रोडे (Gautam Rode) के साथ मिलकर ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की और इंस्टाग्राम पर स्पेशल नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- "दो बार आशीर्वाद मिला, हमें एक बेटा और एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।" पंखुड़ी ने एक प्यार भरा कैप्शन भी शेयर करते हुए लिखा- "जैसा कि हम चार लोगों के परिवार के रूप में इस नए चैप्टर को अपना रहे हैं, हम अपने ऊपर लुटाए प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभारी है।" कपल की पोस्ट पर फैन्स के साथ टीवी सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी को मिली बधाई

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के पापा-मम्मी बनने पर कई टीवी सेलेब्स और फैन्स ने उन्हें बधाई दी। पंखुड़ी की इस पोस्ट पर आमिर अली ने बधाई दी। देवोलीना भट्टाचार्जी, मीरा देओस्थले, रोहित पुरोहित, किश्वर मर्चेंट और नकुल मेहता सहित कई स्टार्स ने दोनों को पैरेंटहुड में एंट्री करने के लिए बधाई दी। मीरा ने लिखा- बधाई @pankhuri313 @rodegautam सबसे अच्छी खबर, छोटे बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारी दुआओं के लिए शुभकामनाएं। दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- दोनों को ढेर सारी बधाई। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा- ढेर सारी बधाई। विवेक दाहिया ने लिखा- आप दोनों के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं।

 

शादी के 5 साल बाद मां बनी पंखुड़ी अवस्थी

बता दें कि टीवी कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। कपल ने 4 फरवरी 2018 को शादी की थी। कपल ने प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। वहीं, पंखुड़ी ने अपने बेबी शॉवर की फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे। जब दोनों ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके यहां जड़वां बच्चे आने वाले हैं तो फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं, पंखुड़ी ने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान अपनी कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे।

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए

इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी