इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर खबर है कि सेंट्रल बोर्ड ओर फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसमें 20 कट लगाने की सलाह दी है।
Bollywood Jul 26 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सनी लियोनी की फिल्म में लगे 381 कट
सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे में बोल्ड सीन की भरमार थी और कुछ आपत्तिजनक डायलॉग्स भी थे। सेंसर बोर्ड ने इसमें 381 कट लगाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
281 कट लगे थे फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती
उर्वशी रौतेला की फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में एडल्ट कंटेंट होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसमें 281 कट लगाने के लिए कहा था।
Image credits: instagram
Hindi
क्या कूल हैं हम 3 पर भी लगे कट
तुषार कपूर- आफताब शिवदासानी की फिल्म क्या कूल हैं हम 3 में बहुत ज्यादा बोल्ड सीन और डायलॉग थे। इसपर सेंसर बोर्ड ने 150 कट लगाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
मिस लवली फिल्म पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची
फिल्म मिस लवली पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी। फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन्स थे और इस पर 157 कट लगाए गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मिर्जिया में भी लगे कट
हर्षवर्धन कपूर और सयामी खेर की फिल्म मिर्जिया में सेंसर बोर्ड ने पहले 50 कट्स लगाने को कहे लेकिन बाद 7 कट के साथ फिल्म को पास कर दिया। कुछ शब्दों को म्यूट किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
उड़ता पंजाब पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची
आलिया भट्ट- शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब को सेंसर बोर्ड से 13 कट और यू/ए सर्टिफिकेट मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
द केरला स्टोरी पर 10 कट लगे
अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी रिलीज से पहले खूब विवादों में रही। फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाने के बाद रिलीज करने की परमिशन दी थी।