10 साल की बेटी के साथ 'बार्बी' देखने गई थीं जूही परमार, 10 मिनट में ही थिएटर से क्यों निकलीं बाहर; वजह सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

जूही परमार ने हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बार्बी' देखी और इसके बाद फैंस के लिए एक ओपन लेटर लिखकर इस फिल्म के मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई है। साथ ही उन्होंने बताया है वो इस फिल्म को देखने के बाद काफी परेशान हो गई थीं।

एंटरटेननमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार ने हाल ही में ग्रेटा गेरविग निर्देशित फिल्म 'बार्बी' देखी। जहां फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। वहीं जूही ने इस फिल्म का रिव्यू किया और मेकर्स को फटकार लगाई। दरअसल जूही इस फिल्म को देखने के लिए अपनी 10 साल की बेटी समायरा के साथ गई थीं। अब समायरा के साथ इस फिल्म को देखने के बाद जूही काफी निराश हो गई और फिल्म के शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं। इसके साथ ही उन्होंने एक ओपन लेटर लिखकर पेरेंट्स को इस फिल्म को अपने बच्चों को न दिखाने की सलाह दी है।

'बार्बी' देखने के बाद काफी परेशान हो गईं जूही परमार

Latest Videos

जूही ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘डियर बार्बी सबसे पहले मैं अपनी गलती को मानने से शुरुआत करती हूं। बिना ये रिसर्च किए कि ये पीजी-14 मूवी है, मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। फिल्म में 10 मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से इस फिल्म देखने का इंतजार कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।’

 

'बार्बी' को बीच में ही छोड़कर हॉल से निकल आईं जूही परमार

जूही ने आगे लिखा, 'मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई। मैं तो ये कहूंगी कि फिल्म 'बार्बी' लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।' जूही ने इसके आगे भी लंबा चौड़ा नोट लिखा और मेकर्स को खरी खोटी सुनाई।

जूही परमार ने पेरेंट्स को दी सलाह

इसके साथ ही जूही परमार ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं, उसे सुनकर मेरे अपने ही ऑडियंस खुश नहीं होंगे। हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग मुझसे नाराज भी जाएं, लेकिन मैं ये नोट को बार्बी के लिए एक कन्सर्न पैरेंट के तौर पर शेयर करना चाहती हूं, मुझे गलत न समझें। जो गलती मैंने की वो आप न करें, बच्चे को फिल्म दिखाने से पहले चेक जरूर कर लें, चॉइस आपकी है।'

और पढ़ें..

अस्पताल में भर्ती TV के अली बाबा अभिषेक निगम, छोटे भाई सिद्धार्थ ने लिखा- उनके लिए दुआ करें

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News