अधेड़ ने ड्रेस पर कमेंट किया तो तिलमिला गईं उर्फी जावेद, झगड़े का VIDEO हो रहा वायरल

Published : Jul 24, 2023, 08:45 PM ISTUpdated : Jul 24, 2023, 09:01 PM IST
Urfi Javed Viral Video

सार

मुंबई एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद और अधेड़ शख्स के बीच हुई लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उर्फी के आउटफिट पर कमेंट करने के लिए अधेड़ शख्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। हमेशा अजीबोगरीब आउटफिट पहनने वाली उर्फ़ जावेद ने इस दौरान पैर से गले तक अपने शरीर को ढंका हुआ था। लेकिन उनका ग्रीन कलर का यह गाउन बैकलेस था, जिसने ना केवल पैपराजी का ध्यान खींचा, बल्कि वहां मौजूद लोगों की नजर से भी वे नहीं बच सकीं। एयरपोर्ट पर घूमते-घूमते जब उर्फी एक उम्रदराज शख्स के बगल से गुजरीं तो उसने उन पर तंज कस दिया, जिसे सुनकर उर्फी तिलमिला गईं। इसके बाद एक्ट्रेस और उस शख्स के बीच जमकर बहस हुई। यहां तक कि उर्फी उस शख्स के बाप पर जाने से तक नहीं चूकीं।

यह है उर्फी जावेद का नया कांड

उर्फी जावेद ने भले ही पूरा शरीर ढका हुआ था। लेकिन उनकी पीठ उघाड़ी थी। यहां तक कि बगल से भी उनके प्राइवेट पार्ट्स दिखाई दे रहे थे। इसे देखकर एक अधेड़ ने कुछ कहा, जिसमें से यह स्पष्ट सुनाई दिया कि इंडिया का नाम खराब करती है। उर्फी ने यह कमेंट सुना तो वे उस अधेड़ पर भड़क उठीं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "तो आपके बाप का कुछ जा रहा है। कुछ नहीं जा रहा ना आपके बाप का तो जाओ अपना काम करो।" इस पर अधेड़ ने कहा, "इंडिया का नाम खराब होता है, हम लोग का...।" इस पर उर्फी ने कहा, "अंकल, जाओ अपना काम करो।" दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उर्फी के साथ उनकी बहन भी थीं, जिन्होंने मामला शांत करने की कोशिश की। इसके बाद उर्फी बड़बड़ाते हुए वहां से चली गईं और वह अधेड़ भी यही कहता रहा कि इंडिया का नाम खराब करती है।

 

 

वायरल हो रहा उर्फी की फाइट का वीडियो

उर्फी जावेद की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें टोकने वाले अधेड़ की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बहादुर अंकल को दिल से सलाम। देश में लाखों लोगों की आवाज़ अंकल ने कह दी उसके मुंह पर कुल्फी जावेद के..." एक अन्य यूजर का कमेंट है, "चलो कोई तो सच बोलने की ताकत रखता है, जियो अंकल।" एक यूजर ने लिखा है, "बेशर्म होने के अलावा इसकी कोई इज्ज़त भी नहीं है।"

और पढ़ें…

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता' नहीं

'OMG 2' से 'ग़दर 2' की टक्कर के सवाल पर भड़के सनी देओल, कह दी यह बात

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+
Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ