'OMG 2' से 'ग़दर 2' की टक्कर के सवाल पर भड़के सनी देओल, कह दी यह बात
Bollywood Jul 24 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
OMG 2 VS ग़दर 2 पर आया सनी देओल का रिएक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' के साथ अपनी फिल्म 'ग़दर 2' के क्लैश पर सनी देओल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दोनों फिल्मों की तुलना करने वालों को फटकार लगाई है।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल बोले- दोनों फिल्मों के बीच कोई तुलना नहीं है
सनी देओल ने एक बातचीत के दौरान कहा कि दोनों फिल्मों के बीच किसी तरह की तुलना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो फिल्म अच्छी है, उसे दूसरी फिल्म से कंपेयर नहीं करना चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल ने याद किया 'ग़दर' और लगान का क्लैश
सनी देओल ने बातचीत के दौरान अपनी फिल्म 'ग़दर' और आमिर खान की 'लगान' के क्लैश को याद किया और कहा, "ग़दर ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, जबकि लगान काफी पीछे रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं : सनी देओल
बकौल सनी, "मुझे समझ नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं। चाहे वह बिजनेस के नजरिये से ही या फिर पसंद के नजरिये से।ग़दर को लेकर परसेप्शन नहीं था।"
Image credits: Facebook
Hindi
'लोगों ने ग़दर को पुरानी, लगान को क्लासिक बताया था'
सनी कहते हैं, "लोगों को लगा कि ग़दर पुरानी टाइप की फिल्म है, पुराने गाने हैं। उन्हें 'लगान' क्लासिक लगी। 'ग़दर' को बेकार बता दिया था। यह लोगों की फिल्म बन गई, उन्हें पसंद आई।
Image credits: Facebook
Hindi
11 अगस्त को रिलीज होंगी ग़दर 2 और OMG 2
अनिल शर्मा निर्देशित 'ग़दर 2' और अमित राय डायरेक्टेड 'OMG ' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। फिल्म इतिहास में पहली बार अक्षय कुमार और सनी देओल आमने सामने हैं।