Hindi

भाई को दंगों में खोया, पिता नदी में बहे, मनोज कुमार की दर्द भरी कहानी

Hindi

86 साल के हुए मनोज कुमार

बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद (अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में) में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

दर्द भरी रही मनोज कुमार की लाइफ

मनोज कुमार की शुरुआती जिंदगी की बात करें तो यह काफी दर्द भरी रही है। उनकी लाइफ के किस्से ऐसे हैं, जो किसी की भी आंख में आंसू ला सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज कुमार ने दंगों के दौरान भाई को खोया

बचपन में मनोज की मां और 2 महीने का भाई अस्पताल में भर्ती हुए। तभी दंगे भड़के तो डॉक्टर्स-नर्स अस्पताल छोड़ भाग गए।  मनोज की मां दर्द से कराहती रहीं तो वहीं उनके भाई की मौत हो गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज कुमार के पिता की मौत दर्द भरी थी

1983 में उस वक्त मनोज कुमार के पिता का निधन हो गया था, जब वे ठाणे के वज्रेश्वरी मंदिर गए थे। इस दौरान भयंदर क्रीक के पुराने ब्रिज पर चलते वक्त वे गिर गए थे और नदी में बह गए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में थे मनोज कुमार

बताया जाता है कि कई दिन तक मनोज कुमार के पिता की लाश नहीं मिली थी। इस घटना के बाद अभिनेता डिप्रेशन में चले गए थे और शराब पीने लगे थे। उनका वजन भी बढ़ गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी 10 रुपए प्रति सीन में करते थे काम

संघर्ष के दिनों में मनोज कुमार रंजीत स्टूडियो के लिए भूतों की कहानियां लिखते थे। इसके लिए उन्हें 10 रुपए प्रति सीन मिला करते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज कुमार ने ठुकरा दिया था बड़ा ऑफर

मनोज कुमार पर बॉलीवुड में A-लिस्टर हीरो बनने का जुनून सवार था। इसके लिए उन्होंने फिल्मिस्तान स्टूडियो का 500 रुपए/महीने का ऑफर ठुकरा था। क्योंकि वे पंजाबी फ़िल्में बनाते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

दिलीप कुमार की फिल्म देख बने मनोज कुमार

मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गोस्वामी है। उन्होंने दिलीप कुमार की एक फिल्म देखी, जिसमें उनके किरदार का नाम मनोज था। यहीं से उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

Image credits: Facebook
Hindi

फिर देशभक्ति फिल्मों ने बनाया भारत कुमार

मनोज कुमार ने 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' और 'शहीद' जैसी देशभक्ति फिल्मों में काम किया और इन्हीं फिल्मों की बदौलत वे भारत कुमार के नाम से मशहूर हो गए।

Image Credits: Facebook