Hindi

सलमान खान के ऐसे करीब आईं यूलिया वंतूर,इस देश में हुई थी पहली मुलाकात

Hindi

यूलिया वंतूर का बर्थडे

यूलिया वंतूर 24 जुलाई को अपना 43 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 24 जुलाई 1980 में इयासी में हुआ था ।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

फेमस शो की एंकर रह चुकी हैं यूलिया वंतूर

यूलिया वंतूर रोमानिया (Romania) में पॉप्युलर टीवी शो डेनसेज़ पेंट्रु टाइन की को- होस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने 10 सालों तक रोमानिया के प्रो टीवी में न्यूज़ एंकर का काम किया है।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

सलमान खान ने दिलाई यूलिया वंतूर को पहचान

यूलिया वंतूर को भारत के लोग सलमान खान से उनकी नजदीकी की वजह से जानते हैं। इससे पहले वे मारियस मोगा की गर्ल फ्रेंड थीं।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

यूलिया वंतूर ने कम उम्र में शुरु किया करियर

यूलिया वंतूर ने तकरीबन 15 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री की थी । वे कई देशों में जाकर शोज़ करती थीं ।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

सलमान खान की यूलिया वंतूर की मुलाकात

सलमान खान की यूलिया वंतूर से पहली मुलाकात साल 2010 में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुई थी । सलमान यहां अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' की शूटिंग के लिए आए हुए थे।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

बॉयफ्रेंड के साथ इंडिया आईं थी यूलिया

सलमान खान और यूलिया की मुलाकात हुई, इसके बाद वे अपने बॉयफ्रेंड मारियस के साथ इंडिया विजिट पर भी आई ।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

यूलिया वंतूर की सलमान खान से बढ़ी नजदीकियां

यूलिया वंतूर और उनके बॉयफ्रेंड मारियस के बीच मनमुटाव हो गया, इसके बाद यूलिया सलमान खान के नज़दीक आ गईं ।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

सलमान खान की मूवी में गाया सॉन्ग

सलमान खान ने यूलिया वंतूर के करियर को आगे बढ़ाने में भरपूर मदद की । सिंगर ने दबंग खान की मूवी ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पॉप्युलर सॉनंग ‘सीटीमार’ में अपनी आवाज दी है।

Image credits: ulia vantur instagram
Hindi

सलमान खान और यूलिया वंतूर के फेमस हैं किस्से

सलमान खान और यूलिया वंतूर के रिलेशनशिप के किस्से बहुत मशहूर हैं, हालांकि सलमान ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया है।

Image credits: iulia vantur instagram

बुआ बनने वाली है कंगना रनोट, भाभी की गोदभराई में जमकर नाची, PHOTOS

ब्रा को कराया ब्लर-SEX सीन छोटा, UNCUT आतीं 16 फिल्में तो मच जाता बवाल

अमीषा पटेल की फूटी किस्मत, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर भी रही FLOP

1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा