Hindi

1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा

Hindi

आमिर खान की फिल्म को पूरे हुए 30 साल

आमिर खान की फिल्म हम हैं राही प्यार के की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी और इसमें जूही चावला लीड एक्ट्रेस थी।

Image credits: instagram
Hindi

एक्ट्रेस नवनीत निशान का खुलासा

फिल्म हम हैं राही प्यार के की को-एक्ट्रेस नवनीत निशान ने मूवी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। फिल्म में उन्होंने बिजनेसमैन बिजलानी की बेटी माया का रोल प्ले किया था।

Image credits: instagram
Hindi

एक सीन के लिए आमिर खान को किया था Kiss

नवनीत निशान ने बताया कि उन्होंने एक सीन के लिए आमीर खान को पूरे दिन किस किया, लेकिन दुख की बात है कि इस सीन को फिल्म से एडिट कर दिया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

यकीन नहीं हुआ था बिग स्टार्स संग फिल्म कर रही- नवनीत निशान

नवनीत निशान ने बताया कि जब मैं फिल्म के सेट पर पहुंची तो बहुत नर्वस थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं आमिर खान और जूही चावला जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करूंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान काफी नॉटी हैं- नवनीत निशान

नवनीत निशान फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर कर बताया कि वह सेट पर आमिर खान काफी मस्ती करते थे। वे बहुत ही नॉटी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नवनीत निशान ने किया कई फिल्मों में काम

नवनीत निशान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। वे राजा हिन्दुस्तानी, तुम बिन, जालिम, जानम समझा करो सहित कई फिल्में की हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महेश भट्ट हैं हम हैं राही प्यार के के डायरेक्टर

आमिर खान और जूही चावला की फिल्म हम हैं राही प्यार के के डायरेक्टर महेश भट्ट थे। इस फिल्म ने आमिर को सुपरस्टार बना दिया था।

Image credits: instagram

हिमेश रेशमिया का पत्नी की सहेली पर आ गया था दिल, आशा भोंसले ने चेताया

शाही खानदान से हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में 2 नाम है शॉकिंग

कौन सी है वो फिल्म जिसके रिकॉर्ड के आगे SRK-आमिर खान की मूवी भी फेल

अगर रिलीज हो जाती सनी देओल-ऐश्वर्या राय की ये फिल्म तो मच जाता कोहराम