Hindi

अमीषा पटेल की फूटी किस्मत, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर भी रही FLOP

अमीषा पटेल की गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है।इसी बीच आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्लॉप रहा।

Hindi

23 के करियर में अमीषा पटेल ने दी 2 HIT

अमीषा पटेल ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था।  फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और रातोंरात अमीषा फिल्म इंडस्ट्री पर छा गईं। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

2001 में आई गदर एक प्रेमकथा

पहली ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा पटेल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म आई गदर एक प्रेमकथा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

अमीषा पटेल ने लगाई FLOP की झड़ी

2 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अमीषा पटेल को लगातार फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। अमीषा ने एक के बाद फिल्में साइन की लेकिन दोबारा उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो सकी।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

2002 में किया अमीषा पटेल ने 5 फिल्मों में काम

अमीषा पटेल ने 2002 में 5 फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म हमराज एवरेज रही बाकी क्रांति, ये है जलवा, क्या यही प्यार है सहित सभी फ्लॉप रहीं। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

2003-04 में आई अमीषा पटेल की फिल्में हुई फेल

2003-04 के बीच अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इनमें से भी कोई हिट नहीं हो पाई। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

FLOP रही अमीषा पटेल की पांचों फिल्में

2005 में अमीषा पटेल की मंगल पांडे, वादा, ऐलान सहित 5 फिल्में आई, लेकिन उनकी किस्मत खराब, एक भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

अपने दम पर अमीषा पटेल नहीं दे पाई हिट

2006-08 के बीच अमीषा पटेल की भूल भुलैया, आंखे, आपकी खातिर, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक सहित 11 फिल्में आई। भूल भुलैया हिट रही लेकिन अमीषा के कारण नहीं। 

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

डाउन फॉल पर अमीषा पटेल का करियर

2011-18 के बीच अमीषा पटेल का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। इस दौरान उनकी 6 फिल्में आईं। ये फिल्में कब आई कब चली गई पता ही नहीं चला।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

Gadar 2 से है अमीषा पटेल को उम्मीद

22 साल बाद अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल आ रहा है। सनी देओल के साथ वाली फिल्म गदर 2 अगले महीने 11 तारीख की रिलीज हो रही है। 

Image credits: ameesha patel instagram

1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा

हिमेश रेशमिया का पत्नी की सहेली पर आ गया था दिल, आशा भोंसले ने चेताया

शाही खानदान से हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में 2 नाम है शॉकिंग

कौन सी है वो फिल्म जिसके रिकॉर्ड के आगे SRK-आमिर खान की मूवी भी फेल