अमीषा पटेल की गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है।इसी बीच आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्लॉप रहा।
अमीषा पटेल ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और रातोंरात अमीषा फिल्म इंडस्ट्री पर छा गईं।
पहली ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा पटेल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म आई गदर एक प्रेमकथा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया।
2 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अमीषा पटेल को लगातार फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। अमीषा ने एक के बाद फिल्में साइन की लेकिन दोबारा उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो सकी।
अमीषा पटेल ने 2002 में 5 फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म हमराज एवरेज रही बाकी क्रांति, ये है जलवा, क्या यही प्यार है सहित सभी फ्लॉप रहीं।
2003-04 के बीच अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इनमें से भी कोई हिट नहीं हो पाई।
2005 में अमीषा पटेल की मंगल पांडे, वादा, ऐलान सहित 5 फिल्में आई, लेकिन उनकी किस्मत खराब, एक भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।
2006-08 के बीच अमीषा पटेल की भूल भुलैया, आंखे, आपकी खातिर, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक सहित 11 फिल्में आई। भूल भुलैया हिट रही लेकिन अमीषा के कारण नहीं।
2011-18 के बीच अमीषा पटेल का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। इस दौरान उनकी 6 फिल्में आईं। ये फिल्में कब आई कब चली गई पता ही नहीं चला।
22 साल बाद अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल आ रहा है। सनी देओल के साथ वाली फिल्म गदर 2 अगले महीने 11 तारीख की रिलीज हो रही है।