18 साल की उम्र में उर्फी जावेद ने करवाई थी लिप सर्जरी, PHOTOS शेयर कर एक्ट्रेस ने सुनाई दर्दनाक कहानी

Published : Jul 24, 2023, 04:42 PM ISTUpdated : Jul 24, 2023, 05:46 PM IST
Uorfi Javed

सार

उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने अपने लिप्स और आईज की खराब सर्जरी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को इससे जुड़ी कुछ खास सलाह भी दी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अक्सर अपने अनोखे फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वो अपने बोल्ड लुक्स से नेटिजन्स को चौंका देती हैं और इस वजह से अक्सर टोलर्स का शिकार हो जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। इस पोस्ट में उर्फी ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने लिप्स और आईज की सर्जरी करवाई थी, जिससे वो और सुंदर लग सकें। लेकिन यह सर्जरी खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

18 साल की उम्र में उर्फी जावेद ने कराई थी पहली सर्जरी

उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं आप सभी के साथ अपनी लिप फिलर जर्नी शेयर कर रही हूं। मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर करा रही हूं। उस समय मेरे पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे, लेकिन मुझे लगता था कि मेरे होंठ बहुत पतले हैं और मैं बड़े भरे हुए होंठ चाहती थी। मैं डॉक्टर के पास गई और इसे कम कीमत पर करवाया और कई बार ऐसे रिजल्ट्स आए। फिर मुझे इन्हें खत्म करना पड़ा और मैं आपको बता दूं कि यह अब तक की सबसे दर्दनाक चीज है। मैं ये नहीं कह रही कि इन्हें न करवाएं। मैं बस यह कहना चाह रही हूं कि फिलर्स या बोटोक्स लेते समय सावधान रहें।’

 

उर्फी जावेद ने दी फैंस को सलाह

उर्फी ने आगे लिखा, 'मैं अब भी लिप फिलर्स कराती हूं, लेकिन मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या सूट करेगा और मुझे पता है कि कम ही बेहतर है। किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। अगर आपके मन में खुद के चेहरे या शरीर को लेकर इनसिक्योरिटीज है, तो आप फिलर्स करा सकते हैं, यदि आपके मन में खुद से या चेहरे से नफरत करने के बजाए फिलर्स या सर्जरी का ऑप्शन चुनना बेहतर है, लेकिन सिर्फ एक बहुत अच्छे डॉक्टर से ही।'

और पढ़ें..

क्या GHKKPM में एक बार फिर नजर आएंगी सई जोशी उर्फ आयशा सिंह? जानिए फैंस क्यों लगा रहे कयास

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी