अस्पताल में भर्ती TV के अली बाबा अभिषेक निगम, छोटे भाई सिद्धार्थ ने लिखा- उनके लिए दुआ करें

Published : Jul 24, 2023, 10:08 PM IST
Abhishek Nigam Ali Baba Actor

सार

शीजान खान के 'अली बाबा' छोड़ने के बाद अभिषेक निगम इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं। वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके भाई सिद्धार्थ निगम ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की जानकारी साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'अली बाबा : एक अनोखा अंदाज़ 2' (Ali Baba - Ek Andaaz Andekha - Chapter 2) के एक्टर अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी अभिषेक के भाई और 'धूम 3' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अभिषेक के फैन्स से अपने भाई की सलामती के लिए दुआ करने की गुजारिश कई है। उन्होंने अस्पताल से अभिषेक की एक तस्वीर भी शेयर की है और स्पष्ट किया है कि उन्हें डेंगू या मलेरिया नहीं हुआ है।

सिद्धार्थ ने लिखा- प्रार्थना करें

सिद्धार्थ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "हे अभिषेकियंस और उनके शुभचिंतकों। चिंता मत करिए, यह सिर्फ वायरल इन्फेक्शन है, डेंगू या मलेरिया नहीं। टच वुड। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। और हां वायरल इन्फेक्शन हर जगह फ़ैल रहा है, इसलिए अपना ख्याल रखें। सुरक्षित रहें, हेल्दी रहें। उनकी (अभिषेक) जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।"

अभिषेक के फैन्स कर रहे दुआ 

सिद्धार्थ की पोस्ट देखने के बाद अभिषेक के फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अभिषेक जल्दी स्वस्थ हों और सिद्धार्थ चिंता मत करो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। और हां सिद्धार्थ अपना ख्याल भी रखो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अल्लाह उन्हें जल्दी स्वस्थ करे। आमीन।" एक यूजर ने लिखा है, "बप्पा आशीर्वाद बनाए रखें।"

अभिषेक ने भी दी हेल्थ अपडेट

सोमवार को खुद अभिषेक ने भी अपनी हेल्थ अपडेट अपने फैन्स को दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "गुड मॉर्निंग। तीन दिन बाद अच्छी और सुकूनवाली नींद आई। इसलिए मेरे लिए आज की मॉर्निंग वाकई गुड मॉर्निंग है।"

 बता दें कि अभिषेक निगम 'अली बाबा' में लीड रोल निभा रहे हैं। शो की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद जब लीड एक्टर शीजान खान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा और उन्हें शो छोड़ना पड़ा, तब अभिषेक निगम ने शो में उनकी जगह ली।

और पढ़ें…

अधेड़ ने ड्रेस पर कमेंट किया तो तिलमिला गईं उर्फी जावेद, झगड़े का VIDEO हो रहा वायरल

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता' नहीं

'OMG 2' से 'ग़दर 2' की टक्कर के सवाल पर भड़के सनी देओल, कह दी यह बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की