Bigg Boss 18 Finale में Loveyapa, सलमान संग छाए आमिर, ख़ुशी ने लूट ली महफ़िल!

Published : Jan 19, 2025, 09:51 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 10:03 PM IST
Loveyapa At Bigg Boss Set

सार

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म की टीम 'बिग बॉस 18' के सेट पर प्रमोशन करती नज़र आई। 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ होगी यह रोमांटिक कॉमेडी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है और फिल्म की टीम इसे परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में रिलीज़ हुए इसके दिलचस्प ट्रेलर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांध लिया है और फिल्म के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। इस फिल्म के ज़रिए जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिससे दर्शकों में उनके परफॉर्मेंस को देखने का उत्साह चरम पर है।अब फिल्म 'लवयापा' की टीम ने अपने प्रमोशनल सफर की ऑफिशियल तौर से शुरुआत कर दी है। जुनैद खान, खुशी कपूर और आमिर खान ने हाल ही में 'बिग बॉस सीजन 18' के सेट पर पहुंचकर माहौल में जोश भर दिया। 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss के 6 सबसे अमीर विजेता: किसके पास है सबसे ज़्यादा दौलत?

Bigg Boss 18 Finale में Loveyapa टीम ने लगाया ग्लैमर का तड़का

शानदार लुक्स और बेहतरीन अंदाज़ में नज़र आ रहे आमिर, जुनैद और ख़ुशी की तिकड़ी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इनकी मौजूदगी ने न सिर्फ शो में ग्लैमर का तड़का लगाया बल्कि हमें आगे होने वाले एंटरटेनमेंट की झलक देखने के लिए और भी उत्सुक कर दिया है।  ‘Bigg Boss 18' के होस्ट सलमान खान के साथ ना केवल आमिर खान, बल्कि जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की भी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली, जिसकी बानगी आप सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 के 6 फाइनलिस्ट की फीस, एक जीता तो करोड़पति बन कर निकलेगा!

जुनैद खान-ख़ुशी कपूर की Loveyapa में दिल छूने वाली कहानी

लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है। फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है, बल्कि इसमें ऐसी बातें भी हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है।

कब रिलीज होगी आमिर खान के बेटे की फिल्म Loveyapa?

इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। प्यार की इस जादुई सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी