Gufi Paintal Health Update: बेटे ने कहा- 'दुआ करें', जानिए अब कैसी है 'महाभारत' के शकुनी मामा की हालत?

‘महाभारत’ के शकुनी मामा यानी गूफी पेंटल के भाई, भतीजे और बेटे ने अलग-अलग बयानों में एक्टर की हेल्थ की अपडेट दी है और लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बी. आर . चोपड़ा के 80 के दशक के पॉपुलर शो 'महाभारत' (Mahabharat) में शकुनी मामा (Shakuni Mama) का रोल निभाने वाले गूफी पेंटल (Gufi Paintal) की हालत बेहद खराब है। अंधेरी, मुंबई के बेलईव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 80 साल के गूफी पेंटल को यहां भर्ती हुए एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त हो गया है। वे उम्र संबंधी समस्याओं के चलते भर्ती हुए थे और उनकी कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है।

गूफी पेंटल के भाई कंवलजीत पेंटल ने दी हेल्थ अपडेट

Latest Videos

एक न्यूज एजेंसी ने गूफी पेंटल के छोटे भाई और कामेडियन कंवलजीत पेंटल के हवाले से उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि गूफी पेंटल हार्ट और किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "गूफी जी की हालत बेहद खरीब है। उनके दिल और किडनी में दिक्कत है।" कंवलजीत ने इस दौरान अपने भाई के लिए दुआ करने की गुजारिश भी की है।

गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने कहा- हालत स्थिर है

इस बीच एक अन्य एजेंसी से बातचीत में गूफी के भतीजे हितेन पेंटल ने भी उनकी सेहत को लेकर जानकारी शेयर की है। उनके मुताबिक़, गूफी शुरुआत में क्रिटिकल थे, लेकिन अब वे पहले से बेहतर हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी है। वे कुछ समय से बीमार थे। हाल ही में जब उनकी हालत बिगड़ी तो हम उन्हें ऑब्जरवेशन के लिए अस्पताल ले गए। वे 7-8 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। पहले उनकी हालत गंभीर थी, लेकिन अब वे स्थिर हैं।"

पेंटल के बेटे हैरी की लोगों से दुआ करने की गुजारिश

इधर गूफी के बेटे हैरी पेंटल ने भी एक बातचीत के दौरान पिता के लिए दुआ करने की गुजारिश की है। उनके मुताबिक़, उनके पिता की कंडीशन स्टेबल है और वे रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं।

'महाभारत' के एक्टर ही नहीं, कास्टिंग डायरेक्टर भी रहे गूफी

गूफी पेंटल सिर्फ महाभारत के एक्टर ही नहीं थे, बल्कि इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी वही थे। वर्तमान में वे सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) केयर कमिटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरपर्सन हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM