
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले प्रिया आहूजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) की मानें तो बीच में तीन महीने के लिए शो छोड़ दिया था। उन्होंने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया, जिसमें उनके साथ उनके पति मालव राजदा (Malav Rajda) भी मौजूद थे। प्रिया के मुताबिक़, उन्होंने दूसरे वर्क कमिटमेंट के चलते शो को अलविदा कहा था। उन्होंने इस बातचीत में इस सवाल का जवाब भी दिया कि क्या कभी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
मालव राजदा बोले- असित मोदी को दुर्व्यहार करते नहीं देखा
इंटरव्यू के दौरान प्रिया और उनके पति मालव राजदा दोनों ने ही इस बात से इनकार किया कि कभी प्रोड्यूसर असित मोदी ने कही उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। प्रिया ने कहा कि उनके असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के साथ बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं। उनके मुताबिक, उन्होंने उनके साथ परिवार की तरह ट्रीट किया है। वहीं, शो के डायरेक्टर रहे मालव राजदा ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी असित, सोहेल या जतिन बजाज को स्टारकास्ट के साथ दुर्व्यवहार करते नहीं देखा।
क्या प्रिया आहूजा ने भी अन्य एक्टर्स की तरह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था?
बातचीत के दौरान जब प्रिया से पूछा गया कि क्या उन्होंने मेकर्स के साथ ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जैसा कि अन्य एक्टर्स के साथ था। जवाब में प्रिया ने खुद को खुशकिस्मत बताया और कहा कि वे 'तारक मेहता...' के साथ दूसरे प्रोजेक्ट भी शूट कर सकती थीं। इसी दौरान उन्होंने वह दौर भी याद किया, जब उन्हें तीन महीने के लिए शो छोड़ना पड़ा था। उनके मुताबिक़, तब वे 'तारक मेहता...' के लिए 7-10 दिन की शूटिंग ही कर सकती थीं, क्योंकि उनके दो अन्य प्रोजेक्ट्स भी चल रहे थे।
प्रिया बताती हैं, "गणपति जी की एक सीक्वेंस थी और मैंने काफी काम किया था। मैंने अपनी बात रखी कि मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम करूंगी। लेकिन असित भाई चाहते थे कि मैं गणपति शूट पर आऊं। हालांकि, मैं उनकी दिक्कत भी समझ रही थी। मालव भी इस बात को मानेंगे कि त्यौहारों का सीजन काफी हेक्टिक होता है। लेकिन मैं अन्य दो शोज के साथ इस शो को मैनेज नहीं कर सकती थी।मैंने उनसे कहा कि मैं पर्टिकुलर टाइम पर ही आ पाऊंगी। हमारे बीच बहस हुई और उसके बाद मैंने तय कि मैं यह शो नहीं करूंगी।" प्रिया के मुताबिक, जब तीन महीने बाद उन्हें वापस बुलाया गया तो वे अपनी शर्तों पर गई थीं और उन्होंने कोई एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट भी साइन नहीं किया।
जेनिफर मिस्त्री ने पिछले महीने छोड़ा शो
पिछले महीने शो में रोशन कौर का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था और शो छोड़ दिया था। बाद में इस शो पर बावरी का रोल करने वाली मोनिका भदौरिया ने भी जेनिफर का सपोर्ट किया था। पिछले एक इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने कहा था कि जेनिफर और मोनिका जैसे लोग जो कुछ भी बोल रहे हैं, वह गलत नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें…
कैमरे की परवाह किए बिना एकता कपूर ने की ऐसी हरकत की भड़क गए लोग, देखें VIRAL VIDEO
29 साल की गर्लफ्रेंड के पेट में किसका बच्चा? 83 वर्षीय सुपरस्टार ने डाउट क्लियर करने कराया यह टेस्ट
करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।