
एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 के दशक का धारावाहिक महाभरत (Mahabharata) आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। वैसे, तो इस धारावाहिक में हर किरदार अपने आप में खास रहा लेकिन शकुनी मामा (Shakuni Mama) का रोल निभाने वाले गूफी पेंटल (Gufi Paintal) ने अपने किरदार में जान डाल दी थी। खबर है कि गूफी पेंटल की हालत काफी गंभीर है और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। हालांकि, उनकी पूरी हेल्थ अपडेट ठीक तरह से सामने नहीं आ पाई है। वैसे, आपको बता दें कि गूफी पेंटल के लिए ग्लैमर वर्ल्ड तक पहुंचना आसान नहीं था। उनके मन में हमेशा एक्टिंग करने की इच्छा रही लेकिन वह अपने दिल की बात से नहीं कह सके है और घरवालों ने इंजीनियरिंग करने उनका दाखला कॉलेज में करवा दिया।
इंजीनियरिंग करते-करते आर्मी में भर्ती हुए गूफी पेंटल
गूफी पेंटल इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान भारत-चीन युद्ध हुआ। कहा जाता है कि उस दौरान कॉलेज में पढ़ने वाले सीधे आर्मी में भर्ती हो जाते थे। गूफी पेंटल ने भी बिना मौका गंवाए आर्मी ज्वाइन कर ली। उनको चाइना बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में पोस्टिंग मिली थी। गूफी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें आर्मी ज्वाइन की दिली ख्वाहिश थी और जब मौका मिला तो उन्होंने इस नहीं छोड़ा।
सीता का रोल करते थे गूफी पेंटल
गूफी पेंटल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बॉर्डर पर मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे। इसलिए सभी जवान मिलकर रामलीला करते थे। इस रामलीला में उन्हें सीता का किरदार निभाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सीता का रोल करने में उन्हें बहुत आनंद आता था।
भाई की वजह से आए एक्टिंग फील्ड में
आपको बता दें कि गूफी पेंटल के भाई पेंटल ने जब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया में दाखिला लिया तो उनके मन में भी बचपन से दिल के किसी कोने में दबा एक्टिंग करने का सपना सामने आ गया। उन्होंने भी इसी फील्ड में किस्मत आजमाने की सोची और मुंबई चले आए। शुरुआती दौर में उन्होंने असिस्टेंड डायरेक्टर का काम किया। फिर टीवी सीरियलों में छोटे-छोटे रोल करना शुरू किए। हालांकि, उन्हें पहचान महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाकर ही मिली।
ऐसे मिला था गूफी पेंटल को शकुनी मामा का रोल
कम ही लोग जानते है कि गूफी पेंटल महाभारत सीरियल में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर का काम कर रहे थे। शकुनी मामा के रोल के लिए उन्होंने 3 लोगों का चयन किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था-' जब सीरियल की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी तो राही मासूम रजा की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने मुझे शकुनी मामा का रोल प्ले करने ऑफर दिया। शुरू में तो मुझे लगा कि इस रोल को करने से मेरी काफी आलोचना होगी, लेकिन मैंने रिस्क लिया और शकुनी मामा का किरदार निभाया। मुझे इस रोल में भी लोगों का खूब प्यार मिला जो मेरी उम्मीदों से कीं ज्यााद था।'
ये भी पढ़ें...
कौन है 24 साल की भोजपुरी सिंगर Nisha Upadhyay, जिसे सरेआम लगी गोली
ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट