नेहा मर्दा ने अपनी डिलीवरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- डॉक्टर ने कहा था मां को बचाएं या...

नेहा मर्दा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी डिलीवरी के दौरान का किस्सा शेयर किया। अब उनका यह किस्सा सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

Anshika Shukla | Published : May 30, 2023 1:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। अब बच्ची के जन्म के करीब 2 महीने बाद ने नेहा ने खुलासा किया कि सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टर्स ने उनसे यहां तक पूछ लिया था कि मां और बच्चे में से किसे बचाना चाहिए।

नेहा ने बताया डिलीवरी के दौरान का किस्सा

नेहा मर्दा ने कहा, 'मेरा एक सुपर अर्जेंट सी-सेक्शन था, जो निश्चित रूप से प्लान्ड नहीं था। पहले, ऐसा लगता था कि मेरी नॉर्मल डिलीवरी होगी। लेकिन मेरे बीपी के ऊपर नीचे होने की वजह से हमें यह डिसीजन लेना पड़ा। एक समय था, जब डॉक्टर्स ने मेरी फैमिली से पूछा था कि बच्चे को बचा जाए या मां को बचा जाए। जाहिर तौर पर मैं इन सारे सवालों से दूर थी। इस सवाल का जवाब दे पाना मेरे परिवार के काफी मुश्किल था।'

नेहा ने दी लोगों को नसीहत

नेहा ने आगे कहा, 'लोग अक्सर ताने देते हुए कहते हैं कि नॉर्मल की जगह सी-सेक्शन को चुना है ताकि आराम रहे, लेकिन ऐसा नहीं है, हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा चाहे किसी भी तरीके हो उसका स्वस्थ होना जरूरी है। जिन लोगों का सी-सेक्शन हुआ है, उनको ये फील न कराएं कि अरे अपने तो अपने लिए आसान प्रोसेस कर लिया। पता सबको चलता है, दर्द सबको होता है, किसी को पहले किसी को बाद में।'

नेहा ने शादी के 11 साल बाद दिया है बेटी को जन्म

नेहा मर्दा ने 'बालिका वधू' में गहना का रोल निभाया था। उन्हें 'डोली अरमानों की' और 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। 2012 में उन्होंने आयुष्मान अग्रवाल से अरेंज मैरिज की थी। शादी के 11 साल बाद उनके घर में पहले बच्चे के जन्म हुआ है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना