'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ अब नहीं करेंगी एक्‍ट‍िंग, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Published : May 29, 2023, 05:49 PM IST
dipika kakar

सार

दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अब एक्टिंग से दूर होने का मन बना चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वो मां बनने के बाद वो एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं और एक हाउसवाइफ और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हैं।

एक्टिंग क्यों छोड़ना चाहती हैं दीपिका?

दीपिका कहती हैं, 'मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज को खूब एन्जॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का जल्द स्वागत करने वाली हूं। इस चीज की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और मैं लगातार 10-15 साल तक काम करती रही। जैसे ही मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं। मैं एक हाउसवाइफ और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हूं।'

कपल ने जनवरी में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

दीपिका और शोएब ने इसी साल जनवरी में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट के साथ हम आप सभी से ये खबर शेयर करने जा रहे हैं। ये हमारी लाइफ का खूबसूरत पल है। हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जल्द ही हम पेरेंट्स बनने वाले हैं। हमारे नन्हे मेहमान को आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।'

शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं शोएब-दीपिका

दीपिका ने टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में दीपिका, शोएब से मिलीं, फिर लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। ऐसे में अब शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। आपको बता दें बता दें कि ये दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी रौनक गुप्ता से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका-शोएब की नजदीकियों के चलते उनकी पहली शादी टूट गई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप