Bade Acche Lagte Hai 3 की प्रिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, VIRAL VIDEO में देखें होने वाले मम्मी-पापा की एक्साइटमेंट

Published : May 27, 2023, 04:24 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 04:45 PM IST
bade acche lagte hai priya flaunt baby bump

सार

Bade Acche Lagte Hai सीजन 3 में प्रिया का किरदार निभा रही दिशा परमार प्रेग्नेंट है और इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें होने वाले मम्मी-पापा का एक्साइटमेंट देखने लायक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3 (Bade Acche Lagte Hai 3) में प्रिया का किरदार निभा रही दिशा परमार इन दिनों प्रेग्नेंट है और जमकर अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंगर पति राहुल वैद्य के साथ मौज करती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि होने वाले मम्मी-पापा अपने आने वाले बच्चे को लेकर कितना ज्यादा एक्साइटेड हैं। सामने आए वीडियो में दिशा और राहुल गार्डन में घूम रहे हैं और पेरेंट्स बनने को लेकर उनका उत्साह वाकई देखने लायक है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कपल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी।

 

 

ब्लैक टाइट ड्रेस में दिशा परमार ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

दिशा परमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग की टाइट ड्रेस पहन रखी है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वहीं, दिशा के पति राहुल वैद्य कभी पत्नी के बेबी बंप को किस करते तो कभी हाथ से सहलाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कपल एक-दूसरे के किस भी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में दोनों मस्ती में डांस करते और फुल एन्जॉय करते दिख रहे हैं। उनके वीडियो पर फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- किसी की नजर ना लगे इस खुशी को। एक ने लिखा- बहुत प्यारा, आप दोनों के लिए वास्तव में खुश हूं। जिस तरह राहुल "बेबी जल्दी आजा" कहते हैं और आप उसे देखकर मुस्कुराती हैं। आपकी आंखें आपके दिल से आई खुशी को दर्शाती हैं। एक बोला- मेरे पास शब्द ही नहीं है... यह वीडियो... आप तीनों... सुपर डुपर। बेबी जल्दी आजा... पापा वैद्य आपको अपने हाथों में पकड़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।

2021 में की थी राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शादी

आपको बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 2021 में शादी की थी। शादी के पहले कपल ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। बता दें कि जहां राहुल शानदार सिंगर है तो दिशा एक्ट्रेस हैं। दिशा ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, वो अपना सा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। इसके अलावा वह वेब सीरीज और कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

 

 

ये भी पढ़ें...

क्या अल्लू अर्जुन संग माइंड गेम खेल रहे प्रभास, 'पुष्पा' को देंगे झटका

10 हीरोइनों ने दिखाया हुस्न का जलवा, Cannes में लगा बोल्डनेस का तड़का

Adipurush के साथ होगा 1 बड़ा धमाका, जानें कौन सी ट्रीट देंगे Prabhas

गजब की खूबसूरत दिखीं अनुष्का शर्मा, Cannes लुक ने बनाया सबको दीवाना

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप