Bigg Boss OTT 2 को होस्ट करेंगे सलमान खान, प्रोमो में पूछा ये सवाल, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Published : May 26, 2023, 06:31 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 06:56 PM IST
Salman Khan to host Bigg Boss OTT 2

सार

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है। इसमें सलमान खान होस्ट के किरदार में नज़र आ रहे हैं। किसी का भाई किसी की जान एक्टर प्रोमो में दर्शकों से सवाल पूछते हुए नज़र आ रहे हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Salman Khan to host Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन होस्ट करेंगे । इसका पहला सीज़न बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करन जौहर ने होस्ट किया था । ये शो काफी फेमस भी हुआ था, वहीं इसके सभी कंटेस्टेंट को भी सोशल मीडिया पर हाइप मिली थी । इसमें उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह समेत 13 कंटेस्टेंट ने पार्टीसिपेट किया था ।

बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन ने ज़बरदस्त सुर्खियां बटोरी थी । इसके तीन कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, और निशांत भट्ट को बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी ।

सलमान खान ने पूछा दर्शकों से ये सवाल

वहीं बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है। इसमें सलमान खान होस्ट के किरदार में नज़र आ रहे हैं। किसी का भाई किसी की जान एक्टर प्रोमो में दर्शकों से सवाल पूछते हुए नज़र आ रहे हैं ।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 ( Bigg Boss OTT 2) के प्रोमो में होस्ट सलमान खान पूछते दिख रहे हैं। "क्रिकेट के बाद क्या देखेंगे... एंटरटेनमेंट है 24 घंटे सिर्फ जियो सिनेमा पर, मैं आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी...तो देखता जाए इंडिया.'' । सलमान खान इस प्रोमो में व्हाइट टीशर्ट के साथ सिल्वर जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। वियर्ड लुक के साथ सलमान खान ज़बरदस्त स्वैग में नज़र आ रहे हैं।

 

 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के प्रोमो पर सलमान खान को किया ट्रोल

वही इस प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा- इस गाली गलौच शो की किसे परवाह है। एक दूसरे ने यूजर ने लिखा- और करो tiktokers के साथ काम, उल्टा- पुल्टा स्टोरी लाइन बकवास सॉन्ग, भाई कोई बात नहीं रही सलमान खान में अब.., एक अन्य ने लिखा- अब इनके पास पूरे साल फुर्सत ही फुर्सत है।

ये भी पढ़ें- 

फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप