वैभवी उपाध्याय की याद में मंगेतर जय गांधी का हुआ बुरा हाल, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

Published : May 29, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : May 29, 2023, 10:35 AM IST
Vaibhavi Upadhyaya

सार

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। वैभवी के यूं चले जाने से उनके मंगेतर जय गांधी का बुरा हाल हो गया है। अब जय ने सोशल मीडिया पर वैभवी को याद कर इमोशनल पोस्ट लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की 23 मई को हिमाचल प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस एक्सीडेंट में वैभवी के साथ उनके मंगेतर जय गांधी भी मौजूद थे। हालांकि वो इस एक्सीडेंट में बच गए, लेकिन वैभवी हमेशा-हमेशा के लिए सबसे दूर हो गईं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई शॉक है। वहीं जय भी वैभवी के निधन से टूट गए हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा और बताया कि कैसे वो दिन और हर मिनट उनकी याद में गुजार रहे हैं।

वैभवी की मौत से बिखर गए हैं उनके मंगेतर जय

वैभवी उपाध्याय के मंगेतर जय गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने रोके की खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वो वैभवी को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर जय ने लिखा, ‘मैं आपको हर दिन हर मिनट याद करता हूं। आप वास्तव में कभी नहीं जाएंगी, मैं आपको हमेशा अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा। बहुत जल्दी चली गई, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरी गुंडी, आई लव यू।’

 

लोग कर रहे जय से स्ट्रांग रहने की अपील

अब जय के इस पोस्ट को देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग जय से स्ट्रांग रहने की अपील कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'परेशान मत हो। अपने आप को संभालो। जो कुछ भी हुआ उसके लिए बहुत अफसोस हुआ। भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और आपको हिम्मत दे।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वैभवी हमेशा आपके दिल और यादों में जिंदा रहेंगी। बस आप मजबूत रहो।'

फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं वैभवी

वैभवी उपाध्याय का निधन हिमाचल की घाटी में यूटर्न लेते वक्त हुआ था। कहा जा रहा है कि उनकी कार खाई में गिर गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वैभवी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया हुआ था। बेटी को अंतिम विदाई देते वक्त वैभवी के पेरेंट्स बदहवास हो गए थे। आपको बता दें वैभवी ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वह दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं।

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप