22 साल बाद राजेश खट्टर ने शाहिद कपूर की मां से रिश्ता टूटने को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे-कब बिगड़े रिश्ते

Published : May 31, 2023, 11:20 AM IST
rajesh khattar relationship with ex wife neelima azeem

सार

Rajesh Khattar On What Went Wrong With Neelima Azeem. टीवी एक्टर राजेश खट्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम के साथ अपनी शादी टूटने को लेकर बात की। पत्नी से अलग होने के 22 साल बाद उन्होंने कुछ खुलासे किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियलों के साथ ही फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी नीलिमा अजमी (Neelima Azeem) के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों के बीच रिश्ते बिगड़े और कैसे दोनों अलग हो गए, पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि हम दोनों समझ ही नहीं पाए आखिर हमारे बीच हुआ क्या। राजेश ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अपनी पूर्व पत्नी नीलिमा से प्यार हुआ और उनकी शादी क्यों नहीं चल पाई। उन्होंने यह भी शेयर किया कि उनकी पत्नी वंदना, नीलिमा की अच्छी दोस्त हैं।

राजेश खट्टर ने नीलिमा अजीम के साथ पहली मुलाकात का किया खुलासा

राजेश खट्टर, जिन्होंने टेलीविजन पर लेफ्ट राइट लेफ्ट, बेहद और बेपनाह सहित कई लोकप्रिय शो किए हैं, ने हाल के एक इंटरव्यू में याद किया कि कैसे वह पहली बार नीलिमा अजीम से मिले थे। उन्होंने कहा- हमारा रिश्ता दोस्ती के साथ शुरू हुआ था। हम सेट पर मिले थे। फिर हमारे बीच बातें शुरू हुई और हम एक साथ मुंबई पहुंचे। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों एक साल से अधिक समय तक साथ रहे। 1990 में हमने शादी की। उन्होंने कहा कि हमारी साथ में काफी खूबसूरत यादें हैं, हमारा बेटा है ईशान खट्टर, जो एक्टर है।

नीलिमा अजीम से शादी टूटने पर बोले- राजेश खट्टर

जब यह खुलासा करने की बात आई कि किस वजह से उनकी शादी विफल हुई, तो राजेश खट्टर ने कोई भी बात नहीं बताने का फैसला किया। उन्होंने इसे एक लंबी कहानी कहा और 'असंगति' को एक कारण बताया। उन्होंने कहा- "मैं आपको एक बात बता दूं, अगर आप किसी से पूछें कि उनके रिश्ते में क्या गलत हुआ और अगर वह रिश्ता 5-10 साल पहले हुआ था, तो किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं होगा। लोग बस कहते हैं कि मुझे नहीं पता।" बता दें कि राजेश और नीलिमा 2001 में अलग हुए थे। इसके बाद राजेश ने 2008 में वंदना सजनानी से शादी की। कपल का एक बेटा भी है।

 

ये भी पढ़ें...

बढ़ेंगी धड़कने जब 8 साउथ स्टार्स हिलाएंगे BOX OFFICE, 2500 Cr का दांव

बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों

देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप