इस एक्ट्रेस ने 'रामायण' में निभाया था डबल रोल, पहले शो ही नहीं करना चाहती थी

रामानंद सागर की 'रामायण' में पद्मा खन्ना ने कैकेयी का किरदार तो निभाया ही था, साथ ही एक और महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की थी। जानिए, कैकेयी का रोल करने से क्यों कतरा रही थीं पद्मा खन्ना और उन्होंने कौन सा दूसरा किरदार निभाया था।

Gagan Gurjar | Published : Oct 3, 2024 9:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक शो 'रामायण' का जब भी जिक्र आता है, जेहन में कैकेयी की भूमिका भी ताज़ा हो जाती है। यह रोल अपने ज़माने की खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने निभाया था। आज भले ही पद्मा खन्ना एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाया गया कैकेयी का किरदार आज भी अमर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पद्मा, जो पहले कैकेयी का रोल करना नहीं चाहती थीं, उन्होंने बाद में इस शो में दोहरी भूमिका निभाई थी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे रामायाण का हिस्सा बनीं पद्मा खन्ना...

Latest Videos

पद्मा खन्ना को कैकेयी का रोल देने का विचार किसका था?

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक बातचीत के दौरान पद्मा खन्ना की 'रामायण' में कास्टिंग को लेकर बात की गई थी। मार्च 2024 में प्रेम सागर जब ई-टाइम्स से बात कर रहे थे, तब उनसे पूछा गया कि 'रामायण' में पद्मा खन्ना को कास्ट करने का विचार किसका था? तो उन्होंने जवाब दिया था, "पापाजी। लेकिन मैंने उनका समर्थन किया। क्योंकि मैंने उनकी तस्वीरें खींची थीं। मैंने उनके साथ काम किया था और मैं उन्हें जानता था।" 

इस बातचीत में प्रेम सागर ने यह भी कहा था, "मुझे नहीं लगता कि कोई और यह रोल निभा सकता था। और मुझे नहीं लगता कि भविष्य में भी कोई पद्मा खन्ना द्वारा निभाए गए कैकेयी के किरदार को टक्कर दे पाएगा। यह उनके द्वारा निभाई गई उन यादगार भूमिकाओं में से एक है, जो अमर है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं।"

'रामायण' में कैकेयी नहीं बनना चाहती थीं पद्मा खन्ना

रिपोर्ट्स की मानें तो जब पद्मा खन्ना को 'रामायण' में कैकेयी की भूमिका ऑफर हुई तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। क्योंकि यह किरदार बेहद निगेटिव था और उन्हें डर था कि इस रोल के बाद लोग उनसे नफरत करने लगेंगे। हालांकि, बाद में रामानंद सागर ने उन्हें समझाया कि कैकेयी का रोल ऐसा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भले ही लोग बाकी स्टार कास्ट को भूल जाएं। रामानंद सागर के समझाने पर पद्मा खन्ना 'रामायण' में ना केवल कैकेयी का रोल करने को तैयार हुईं, बल्कि उन्होंने इस रोल को ऐसे जिया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। और यकीनन उस वक्त लोग उनसे नफरत करने लगे थे, जो इस बात की पहचान थी कि उन्होंने कैकेयी का किरदार कितनी शिद्दत से निभाया होगा।

'रामायण' में दो किरदारों में नज़र आई थीं पद्मा खन्ना

कम ही लोग जानते होंगे कि पद्मा खन्ना ने 'रामायण' में सिर्फ कैकेयी का ही रोल नहीं, बल्कि एक और अहम् भूमिका निभाई थी। इस बात का खुलासा प्रेम सागर ने ई-टाइम्स से बातचीत में किया था। उन्होंने पद्मा खन्ना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था, “वे एक शानदार डांसर हैं। 'रामायण' में मेनका का रोल भी उन्होंने ही किया था। अपने डांस से जो अप्सरा विश्वामित्र की तपस्या भंग करती है, वह पद्मा खन्ना ही थीं।”

अब कहां हैं और क्या कर रही हैं पद्मा खन्ना?

पद्मा खन्ना ने 1970 और 1980 के दशक में भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। उनकी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ 'सौदागर' और संजीव कुमार के साथ 'अनहोनी' शामिल हैं। 

पद्मा खन्ना ने डायरेक्टर जगदीश एल . सिदाना से शादी की और फिर अमेरिका शिफ्ट हो गईं। वहां उन्होंने अपनी डांस एकेडमी 'इंडियानिका' खोली और क्लासिकल डांस सिखाना शरू किया। उनके पति की मौत हो चुकी है। वे वहां अपने बच्चों के साथ रहती हैं।

और पढ़ें…

आमिर खान पर शाहरुख़ खान का 'शॉकिंग' कमेंट! जानिए क्या कह गए ऐसा?

सेट पर एक्ट्रेस का रेप...लेकिन नहीं हुई पुलिस शिकायत, जानिए क्या थी वजह?

Share this article
click me!

Latest Videos

लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict