कौन है 70 का यह सुपरस्टार, जिसे मिला BB का 3.5 करोड़ का ऑफर फिर भी किया रिजेक्ट

बिग बॉस के 18वें सीजन को लेकर खूब चर्चा है। खबर है कि मेकर्स ने दिशा वकानी को 65 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि कई साल पहले राजेश खन्ना को भी यह ऑफर मिला था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' इस समय खूब चर्चा में है। दरअसल इसका 18वां सीजन 6 अक्टूबर से ऑनएयर हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि निया शर्मा और एलिस कौशिक इस शो की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। वहीं खबरें आ रही हैं कि शो के मेकर्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन यानी दिशा वकानी को शो के लिए अप्रोच किया था। इसके लिए मकेर्स उन्हें 65 करोड़ देने वाले थे। हालांकि, दिशा ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। शो में कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए शो के मेकर्स हर साल किसी बड़े सेलिब्रिटी को करोड़ों का ऑफर देते हैं।

Latest Videos

राजेश खन्ना ने इस वजह से रिजेक्ट किया था शो का ऑफर

क्या आपको पता है कि कई साल पहले शो के मेकर्स ने 70 के दशक के दिवंगत सुपरस्टार एक्टर राजेश खन्ना को भी बिग बॉस का ऑफर दिया था, लेकिन राजेश ने इस स्वीकार नहीं किया था। इस बात का खुलासा राजेश के करीबी दोस्त अली पीटर जॉन ने किया था।

अली पीटर जॉन ने कहा था, 'बिग बॉस के निर्माता ने एक बार मुझे उनके साथ एक बैठक करने के लिए बुलाया। वह राजेश खन्ना को शो में लाना चाहते थे। यह बात जब राजेश को पता चली तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं मैं ऐसे शो में काम नहीं करूंगा। ऐसे में मैंने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानें। उस समय कलर्स चैनल उन्हें एक एपिसोड के बदले 3.5 करोड़ रुपए देने वाला थे, लेकिन वे इसके लिए नहीं माने। फिर उन्होंने मुझे कुछ दिनों बाद फोन किया और कहा कि वो इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन कलर्स ने तब तक इसके लिए मना कर दिया।'

राजेश को 2013 में मिला था पद्म भूषण

राजेश खन्ना 70-90 के दशक के सुपरस्टार थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'दो रास्ते', 'बंधन' (1969), 'सच्चा झूठा' (1970), 'दुश्मन' (1971), 'अपना देश' (1972), 'रोटी' (1974), 'आप की कसम' (1974), 'प्रेम कहानी' (1975)। राजेश का निधन 18 जुलाई 2012 में कैंसर की वजह से हुआ था। मौत के बाद राजेश को 2013 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

साल 2006 में आया था बिग बॉस का पहला एपिसोड

वहीं बात करें बिग बॉस की तो, साल 2006 में बिग बॉस का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ था। इस शो के शुरुआती दिनों में अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स इसे होस्ट कर रहे थे। हालांकि, अब कई सालों से सलमान खान ही इसके होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। इस शो में कई सेलेब्स को एक साथ एक घर में बंद कर दिया जाता है। फिर जो स्टार ज्यादा दिन तक ज्यादा वोस्ट्स के आधार पर शो में रह पाता है, वो ही शो का विनर होता है।

और पढ़ें..

कौन है B-Town की यह हसीना, जिसने ब्रेकअप कराने के लिए किसी और के साथ किया था SEX

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules