Bigg Boss 18 धमाका: निया शर्मा के बाद इस पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री हुई कन्फर्म

Published : Oct 02, 2024, 08:18 AM IST
alice kaushik second confirmed contestant of bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर सामने आ रहे हैं। निया शर्मा के बाद अब एलिस कौशिक का नाम भी कन्फर्म हुआ है। शो का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर को होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के शुरू होने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस 18 भी फ्लोर पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो के प्रोमोज लोगों के सामने आ चुका है और अब प्रतिभागियों के नामों का खुलासा भी एक-एक कर हो रहा है। बता दें कि इस सीजन में सलमान खान के रियलिटी शो में 17 प्रतियोगी शामिल होंगे। पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम सामने आ चुका है। अब दूसरी कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है और वो है पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice kaushik)। टीवी शो पांड्या स्टोर से फेमस हुईं एलिस को टेलीविजन की सबसे हिट बहुओं में से एक माना जाता है।

एलिस कौशिक का नाम बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म

बिग बॉस 18 से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि एलिस कौशिक शो में एंट्री ले रही है। वहीं, आपको बात दें कि लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट से भारती सिंह, कश्मीरा शाह और निया शर्मा हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में नजर आए थे। इस दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने निया शर्मा के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह बिग बॉस 18 के घर में जा रही हैं। वैसे निया के अलावा ऐलिस कौशक, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, न्यारा बनर्जी के नाम भी सामने आ रहे हैं। फिलहाल मेकर्स की ओर से शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ऑफिशियली सामने नहीं आई है।

कब शुरू होगा बिग बॉस 18

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर रविवार को होने जा रहा है। बिग बॉस के चाहने वाले इसके शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। शो को इस बार भी सलमान ही होस्ट करेंगे, ये बात हाल ही में आए कुछ प्रोमोज के बाद कन्फर्म हो चुकी है। इस बार शो की थीम टाइम का तांड़व होने वाली है। शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट के भूत, वर्तमान और भविष्य पर बात करते नजर आएंगे। बिग बॉस 18 को कलर्स चैनल के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...

BIGG BOSS 18 के घर में रहने हर दिन इतनी मोटी रकम वसूल करेगी निया शर्मा

क्यों देनी पड़ी थी गोविंदा को अपने प्यार की कुर्बानी, न चाहते हुए भी किया वो काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!