क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन हैं आधे सरदार, KBC में ऐसे हुआ खुलासा

Published : Oct 01, 2024, 10:29 AM IST
KBC 16

सार

केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वह खुद को आधा सरदार मानते हैं क्योंकि उनकी मां एक सिख परिवार से थीं। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने अपने सिख होने पर कभी जोर नहीं दिया और हमेशा उन्हें प्यार से अमिताभ सिंह कहती थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों 'केबीसी 16' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में हॉट सीट पर कृति नाम की कंटेस्टेंट बैठीं, जो उत्तर प्रदेश की थीं। इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके पेरेंट्स और सास-ससुर आए। वहीं शो में कृति ने खुलासा किया कि उन्होंने इंटर-कास्ट मैरिज की है। कृति ने कहा कि इस शादी के लिए उन्होंने अपने परिवार को बहुत मुश्किल से मनाया था। यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी खुलासा किया वो भी आधे सिख हैं।

अमिताभ बच्चन क्यों मानते हैं खुद को आधा सरदार

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं भी आधा सरदार हूं। मेरे पिता यूपी से थे और मेरी मां एक सिख परिवार से थीं। मुझे इसे इंटर-कास्ट कहना थोड़ा अटपटा लगता है। ऐसे मैं आधा सरदार हूं। मेरी मां ने अपना सरनेम नहीं रखा और इसके बजाय अपना पैट नेम इस्तेमाल किया। तो यह सालों से ऐसा ही है, मेरी मौसियां पंजाब से हैं। जब मैं पैदा हुआ था तो उन्होंने मेरा नाम पूछा, 'किन्ना सोना पुतर है, कि नाम रखिया।' फिर आखिरी में उन्होंने कहा हाय साड्डा अमिताभ सिंह। वो इसे कभी नहीं छोड़ते। आज भी वो मुझे इसी नाम से बुलाते हैं।'

शादी करने के लिए अमिताभ बच्चन की मां ने बदला था नाम

अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन का जन्म यूपी के प्रतापगढ़ जिले के बाबू पट्टी गांव में हुआ था। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन कवि थे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे। वहीं उनकी मां तेजी बच्चन पंजाब के लायलपुर के सिख परिवार से थीं। हालांकि, अब यह जगह पाकिस्तान में आती है। तेजी का असली नाम तेजवंत कौर संधू था, लेकिन हरिवंश से शादी करने के लिए उन्होंने इसे बदल लिया था। आपको बता दें तेजी और हरिवंश ने इंटर कास्ट मैरिज की थी। इस वजह से सभी लोग उनकी शादी से खिलाफ थे। ऐसे में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।

और पढ़ें..

कौन है TV एक्टर जिसने 1 ही लड़की को 2 बार किया प्रपोज फिर भी प्यार में मिला धोखा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?