कौन है TV एक्टर जिसने 1 ही लड़की को 2 बार किया प्रपोज फिर भी प्यार में मिला धोखा

Published : Oct 01, 2024, 09:12 AM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 09:19 AM IST
ayub khan niharika khan love story

सार

टीवी शो 'उतरन' फेम अयूब खान और निहारिका खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। कॉलेज में प्यार, फिर ब्रेकअप और सालों बाद दोबारा शादी के बंधन में बंधे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जब किसी का दिल टूटता है तो कहा जाता है कि वो एक-दूसरे के लिए नहीं बने होंगे। लेकिन उस मामले में क्या कहे जब कपल एक-दूसरे को प्यार में दूसरा मौका देने के बाद भी अलग-अलग रास्ते पर चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल उतरन फेम अयूब खान और निहारिका खान के बीच। दोनों को प्यार हुआ फिर जुदा हो गए, लेकिन सालों बाद फिर मिले और शादी कर ली, लेकिन ऐसी किस्मत खराब कि दोनों फिर अलग हो गए। आइए, जानते हैं अयूब-निहारिका की दर्दभरी लव स्टोरी के बारे में...

कॉलेज में परवान चढ़ा अयूब खान-निहारिका का प्यार

अयूब खान और निहारिका का प्यार कॉलेज में परवान चढ़ा। दोनों ने मिलकर साथ में फ्यूचर बनाने की प्लानिंग की, लेकिन अफसोस की बात है कि सबकुछ उनकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं हुआ। निहारिका ने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का फैसला किया, लेकिन अयूब चाहते थे कि अमेरिका जाने से पहले वे निहारिका शादी कर लें और उन्होंने प्रपोज भी किया। लेकिन निहारिका ने वेडिंग प्रपोजल ठुकरा दिया क्योंकि उस वक्त उन्हें लगा कि शादी के लायक अभी उनकी उम्र नहीं हुई है। फिर दोनों अलग हो गए और अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए।

अयूब खान-निहारिका को मिला नया पार्टनर

अयूब खान-निहारिका के रास्ते अलग हो गए और दोनों ने अपने-अपने दिलों से एक-दूसरे की यादें मिटा दी। दोनों ने शादी कर ली। लेकिन किस्मत देखिए दोनों 11 साल बाद फिर मिले और इस वक्त दोनों का अपने-अपने पार्टनर से तलाक हो चुका था। दोनों एक सैलून में टकराए और फिर दोस्ती शुरू हो गई। दोनों ने साथ में वक्त बिताना शुरू किया और एक बार फिर अयूब ने निहारिका को शादी के लिए प्रपोज किया। खुशी की बात यह कि इस बार निहारिका ने हां कह दी।

अयूब खान-निहारिका ने की शादी

अयूब खान और निहारिका ने आखिरकार 2000 में शादी कर ली। अपने मतभेदों को भूलकर, कपल ने प्यार को प्रायोरिटी पर रखा और हैप्पी मैरिड लाइफ जीने लगे। शादी के कुछ साल बाद कपल दो बेटियों ताहुरा और जायरा के पेरेंट बने। शादी के बाद अयूब ने एक इंटरव्यू में कहा था- "निहारिका हमेशा से मेरे लिए सबकुछ रही है। वो धैर्यवान और प्यार करने वाली है और मुझे पता है कि वह हर सुख-दुख में हमेशा मेरा साथ देगी। वह अपने फैसले थोपती नहीं है। लाइफ के प्रति उसका नजरिया मेरे से बिल्कुल अलग है। कभी-कभी मैं चिढ़ जाता हूं क्योंकि मैं पास्ट के बारे में सोचता रहता हूं और उससे उभरना मुश्किल होता है। उस समय वह मुझे लाइफ के पॉजिटिव पार्ट पर फोकस करने को कहती हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है"।

सबकुछ ठीक चल रहा था अयूब-निहारिका के बीच फिर अचानक..

अयूब खान और निहारिका की लाइफ अच्छी खासी चल रही थी, दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश थे। फिर उन्हें धीरे-धीरे अहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से बहुत दूर जा रहे है। उन्हें पता चला कि उनके पास एक-दूसरे के लिए वक्त ही नहीं है। इसलिए दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और 2016 में तलाक हो गया। जब दोनों के तलाक की खबर सामने आई तो कईयों को जोरदार झटका भी लगा। कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि निहारिका का एक्टर अमित साध के साथ अफेयर चल रहा था और वे अयूब को धोखा दे रही थीं। हालांकि, अमित-निहारिका ने इस पर कभी कोई कमेंट्स नहीं किया। लेकिन अयूब ने एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए हिंट दिया था। उन्हें कहा था- “मुझे लगता है कि कोई भी साथी किसी अन्य के प्रति अट्रैक्ट हो जाएगा यदि उसका अपना साथी आसपास न हो। ये एक ह्यूमन नेचर है, कोई क्राइम नहीं”।

ये भी पढ़ें...

2 पत्नी-4 बच्चे और 1 शादी पर सस्पेंस, ऐसी है Mithun Chakraborty की पर्सनल लाइफ

OTT की ये 'सितारा' है बेहद हसीन, बनने वाली इस बड़े फिल्मी खानदान की बहू

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?