
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2013 से 2015 के बीच टीवी शो 'जोधा अकबर' ने खूब वाहवाही लूटी थी। खासकर शो में जोधा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसी ख़बरें मीडिया में आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि परिधि यह शो बीच में ही छोड़ना चाहती थीं। कथिततौर पर उन्होंने शो के डायरेक्टर संतराम वर्मा पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।
संतराम वर्मा ने आरोपों से किया था इनकार
खुद संतराम ने इस पर सफाई देते हुए कहा था, "मैंने परिधि या किसी और का कोई सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं किया। परिधि और मैं पूरी तरह प्रोफेशनल हैं और अपना काम कर रहे हैं। मैंने तो कभी उससे फोन पर भी बात नहीं की, फिर उसके साथ छेड़छाड़ कैसे कर सकता हूं? यहां तक कि मैंने तो परिधि के सीन भी शूट नहीं किए। मैं हमेशा उनके साथ शूटिंग अवॉयड करता हूं और एक दूरी मेन्टेन करके रखता हूं। क्योंकि मैं किसी तरह का टकराव नहीं चाहता हूं।" कथिततौर पर जब 'जोधा अकबर' की प्रोड्यूसर एकता कपूर को संतराम वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी तो उन्होंने इसे नज़रअदाज़ कर दिया था और यह भी कहा था कि डायरेक्टर ने ऐसा कुछ नहीं किया है।
परिधि शर्मा ने विवाद पर क्या रिएक्शन दिया था
एक इंटरव्यू के दौरान जब परिधि से पूरे विवाद पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा था, "यह अब ख़त्म हो चुका है और मैं अतीत के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं। वर्तमान में मैं खुश हूं कि संतराम मेरे साथ शूट नहीं कर रहे हैं। मैं अन्य डायरेक्टर्स के साथ शूटिंग कर रही हूं। खासकर गौतम नागरथ के साथ। मैंने एकता (कपूर) मैम से बात की और चीजें सही जगह पर आ गईं।"
रजत टोकस के साथ Kiss सीन से थी परिधि शर्मा को दिक्कत
परिधि शर्मा ने जोधा के किरदार में रजत टोकस (अकबर) के साथ इंटीमेट सीन भी दिया था, जिसमें एक Lip Lock भी शामिल था। लेकिन परिधि को इससे आपत्ति थी। वे कहती हैं, "जी हां मुझे Kissing सीन से दिक्कत थी, जिसे बाद में बदल दिया गया। यहां तक कि इसके लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल भी किया गया। क्योंकि मैं इसे लेकर सहज नहीं थी। सबकुछ स्मूथ और अच्छा चल रहा है। भविष्य में भी मैं रजत के साथ रोमांटिक सीन करूंगी, बशर्ते मुझे कम्फ़र्टेबल महसूस कराया जाए।"
कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं परिधि शर्मा
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'जोधा अकबर' के अलावा परिधि शर्मा को 'तेरे मेरे सपने', 'रुक जाना नहीं', 'कोड रेड', 'ये कहां आ गए हम', 'पटियाला बेब्स', 'जग जननी मां वैष्णों देवी' और 'चीकू की मम्मी दूर की' जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। पर्सनल फ्रंट पर परिधि शर्मा ने 2009 में अहमदाबाद बेस्ड बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी की और 2016 में उनके बेटे का जन्म हुआ।
और पढ़ें…
KBC: मैथ्स के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब
दीपिका पादुकोण के 'Ex' ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, भड़क उठे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।