सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) दिया जा रहा है। उन्हें ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर को दिया जाएगा। अवॉर्ड की घोषणा होते है फैन्स के साथ सेलिब्रिटीज भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि मिथुन सेल्फ मेड एक्टर हैं। उन्होंने फिल्मों में एक रोल पाने के लिए सालों स्ट्रगल किया। हालांकि, मिथुन की किस्मत चमकी और उन्हें 1976 में पहली फिल्म मृग्या मिली। इत्तेफाक की बात है कि उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वैसे, तो मिथुन के फिल्मी करियर से सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइए, बताते हैं कौन-कौन है उनकी फैमिली में...
मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ
मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 शादियां की। हालांकि, उनकी 1 शादी को लेकर सस्पेंस भी हैं। मिथुन ने पहली शादी 1979 में हेलेना ल्यूक से की थी। ये शादी 4 महीने ही चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। तलाक होने के बाद फिर उन्होंने 1979 में ही एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। योगिता-मिथुन के 3 बेटे मिमोह चक्रवर्ती, उष्मेय चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती हैं। वहीं, कपल ने एक बेटी भी गोद ली, जिसका नाम दिशानी चक्रवर्ती है। 1980 के दौरान श्रीदेवी के साथ कुछ फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों में अफेयर हो गया था। ये अफवाह भी उड़ी थी दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि, इस शादी में कितनी सच्चाई है, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म मृग्या से की। इसके बाद वे दो अनजाने, हमारा संसार, मेरा रक्षक, बनारसी, तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए। 1979 में आई फिल्म सुरक्षा से मिथुन को पहचान मिली। इसके बाद तराना, हम पांच, हम से बढ़कर कौन, वारदात, शौकिन, डिस्को डांसर, मुझे इंसाफ चाहिए, घर एक मंदिर, जाग उठा इंसान, प्यार झुकता नहीं, गुलामी जैसी हिट फिल्मों में काम किया। मिथुन ने अपने 48 साल के एक्टिंग करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी के साथ बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु, पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।
74 साल के मिथुन चक्रवर्ती अभी भी फिल्मों में एक्टिव
74 साल के मिथुन चक्रवर्ती अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे आखिरी बार 2023 में आई फिल्म काबुलीवाला में नजर आए थे। फिलहाल वे एक बंगाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वे टीवी के डांस रियलिटी शो में जज के तौर पर भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें…
Mithun Chakraborty को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड क्यों? ये हैं वो 10 वजह
OTT की ये 'सितारा' है बेहद हसीन, बनने वाली इस बड़े फिल्मी खानदान की बहू