इस वजह से OTT की इस सुपरस्टार ने साउथ एक्टर को जड़े थे झापड़

Published : Oct 01, 2024, 04:30 PM IST
Radika apte

सार

ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे का फिल्मी सफर संघर्ष और सफलता से भरा रहा है। इस लेख में जानें, कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और क्यों उन्हें एक साउथ इंडियन एक्टर को थप्पड़ मारना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज की स्टोरी में हम बात कर रहे हैं, उस एक्ट्रेस की, जो ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस है। इस एक्ट्रेस का नाम राधिका आप्टे है। राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर, तमिलनाडु में हुआ था, लेकिन वो एक मराठी ब्राह्मण फैमली से आती हैं। राधिका को बचपन से ही डांस का शौक था। ऐसे में उन्होंने कथक सीखा और फिरपढ़ाई के बाद पुणे में थिएटर ज्वाइन कर लिया। इस दौरान उन्हें 8-10 हजार रुपए भी मिलते थे।

राधिका की ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री

राधिका ने इसके बाद अपना करियर एक्टिंग में शुरू करने का फैसला किया और फिर मुंबई के गोरेगांव में रहने लगीं। इन दिनों राधिका ने खूब स्ट्रगल किया। उन दिनों उनके पास रेंट देने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। फिर साल 2009 में उन्हें मराठी फिल्म 'घो माला असला हवा' के साथ-साथ कुछ फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली और वो साल 2011 में अपने पेरेंट्स के पास वापस लौट गईं, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें हिंदी फिल्म 'वाह लाइफ' का ऑफर मिला और फिर मुंबई लौट आईं। इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था। इसके बाद उन्होंने हिंदी, मराठी, बंगाली, यहां तक की साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया।

राधिका ने इस वजह से अपने को-स्टार को मारा था थप्पड़

राधिका ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब मैं साउथ की फिल्म में काम कर रही थी, तब मैंने एक एक्टर को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब मेरे अपोजिट जो साउथ एक्टर था, उसने एकदम से मेरे पास आकर मेरे पैर में गुदगुदी करनी शुरू कर दी थी। खास बात को यह थी कि शूटिंग के दौरान मैं उनसे लाइफ में पहली बार मिली थी। ऐसे में मैं उसकी इस हरकत को बर्दाश्त ही नहीं कर पाई। इस चीज से मुझे इतना गुस्सा आया, कि मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इसके साथ ही राधिका ने बॉलीवुड में हो रहे कास्टिंग काउच के बारे में भी खुलकर बात की थी। राधिका ने कहा था कि इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिन में उनके पास एक फोन आया था और वो शख्स कह रहा था कि बॉलीवुड में कुछ लोग फिल्म बना रहे हैं। ऐसे में तुम भी उनसे काम मांग सकती हो, लेकिन इसके बदले में तुम्हें उनके साथ सोना पड़ेगा। यह बात सुनकर मुझ बहुत तेज गुस्सा आया, ऐसे में मैंने उससे कहा कि तू उन लोगों को जाकर कह दे की भाड़ में जाओ मुझे ऐसे लोगों के साथ काम ही नहीं करना है।

और पढ़ें..

गोली लगने के बाद गोविंदा ने शेयर की हेल्थ अपडेट, मामा से मिलने पहुंचीं कश्मीरा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?