17 सालों में इतने बदल गए हैं मिले जब हम तुम के ये 6 स्टार्स, देखें Then And Now लुक

Published : Jul 26, 2025, 08:48 PM IST

'मिले जब हम तुम' एक रोमांटिक ड्रामा शो था, जो 2008 से 2010 तक स्टार वन चैनल पर आता था। यह शो कॉलेज लाइफ, दोस्ती, प्यार और संघर्षों पर आधारित था। इस शो को बंद हुए काफी समय हो गया है। ऐसे में शो के स्टार्स काफी बदल गए हैं। ऐसे में उनकी फोटोज देखते हैं।

PREV
18
साल 2008 में ऑन एयर हुआ था शो 'मिले जब हम तुम'

साल 2008 में शुरू हुआ भारतीय कॉलेज ड्रामा शो 'मिले जब हम तुम' को लोग खूब पसंद करते थे। यह उस समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक था। वहीं सभी कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब थी।

28
'मिले जब हम तुम' के स्टार्स का देन एंड नाउ लुक

शो 'मिले जब हम तुम' में अर्जुन बिजलानी, रति पांडे, सनाया ईरानी, मोहित सहगल और कई पॉपुलर एक्टर्स लीड रोल में नजर आए थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इतने सालों बाद अब वो कैसे लगते हैं।

38
अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी ने शो मिले जब हम तुम में मयंक शर्मा का किरदार निभाया था। शो में मयंक कॉलेज का टॉपर होता है और उसे सभी लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि, नूपुर के साथ उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया और खूब पसंद किया गया।

48
रति पांडे

रति पांडे ने शो में एक नूपुर नाम की लड़की का किरदार निभाया था। एक्सेल कॉलेज में नूपुर और मयंक की जोड़ी बहुत चर्चित थी।

58
मोहित सेहगल

मोहित सहगल ने एक्सेल कॉलेज के हार्टथ्रोब का किरदार निभाया था। यह उनका डेब्यू शो था और मोहित ने सम्राट शेरगिल का रोल प्ले करके सबके दिलों को जीत लिया था।

68
सनाया ईरानी

सनाया ईरानी ने शो में 'चश्मिश' यानी गुंजन का रोल प्ले किया था। उन्होंने शो में पढ़ाई में मस्त गुंजन का किरदार निभाया, जो पढ़ाई में तो डूबी रहती है, लेकिन कॉलेज के दिलों की धड़कन सम्राट से अक्सर परेशान रहती है। आपको बता दें सनाया और मोहित (सम्राट) ने रियल लाइफ में भी एक दूसरे से शादी कर ली है।

78
नवीना बोले

नवीना ने शो में दीया भूषण का किरदार निभाया था। वो गुंजन और नूपुर की कजिन बहन थीं। हालांकि शुरुआत में वह गुंजन और नूपुर की जिंदगी को मुश्किल बनाने की कोशिश करती थीं, लेकिन बाद में वो उनकी दोस्त बन जाती हैं।

88
जसकरण गांधी

मिले जब हम तुम में जसकरण गांधी ने दीया के भाई उदय उर्फ डोडो का किरदार निभाया था। जसकरण का किरदार काफी मजेदार किरदार था। उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories