Mother's Day 2024 : आखिर अपनी मां को सुपरवुमन क्यों मानती हैं अनुपमा फेम Rupali Ganguly, वजह करेगी हैरान

Published : May 09, 2024, 09:16 PM IST
Rupali Ganguly

सार

रूपाली गांगुली अपनी  मां रजनी को सुपर वुमन मानती हैं । दरअसल एक्ट्रेस जब दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहीं थीं, तब उनकी मां रजनी ने  दोबारा पढ़ाई शुरु की थी।    

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mother's Day 2024 : 12 फरवरी को मदर्स डे है, दुनियाभर में मई का दूसरा रविवार मां को समर्पित किया जाता है। ये दिन सेलेब्रिटी के लिए भी बेहद खास होता है, अनुपमा फेम रूपाली गांगुली के लिए उनकी मां आइडल लेडी रही हैं।

बेटी के बड़े हा जाने के बाद फिर शुरु की पढ़ाई

रूपाली गांगुली को 10वीं कक्षा पास करने के बाद पहली बार अपनी मां रजनी में एक सुपरवुमन नज़र आईं । अनुपमा ने बताया कि “मम्मा ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है। हालांकि वह किसी बेहतर बैकग्राउंड से नहीं आती थी, इसलिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद जब मैं ( रूपाली गांगुली ) पढ़ रहा था तब उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। एक्ट्रेस ने बताया कि, ''इससे ​​मुझे अपनी मां को बिल्कुल अलग नजरिए से देखने का मौका मिला और मुझे उन पर बहुत प्राउड महसूस हुआ।''

रजनी ने कोरियोग्राफर के रूप में किया काम

वहीं रूपाली गांगुली की मां रजनी ने इस बारे में कहा कि “लोग मुझे चिढ़ाते थे कि मेरे पास कोई कॉलेज की डिग्री नहीं है। इसलिए, मुझे सबका मुंह बंद करने के लिए बीए की डिग्री मिल गई। बता दें कि रजनी गांगुली दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम कर चुकी हैं। रजनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सरोज मुझे कोरियोग्राफी के लिए अपने साथ ले जाती थीं। मैंने अरुणा ईरानी के गाने बॉबी (1973) के गाने 'ऐ फंस' पर काम किया। संगीतकार वासन देसाई के साथ लावणी डांसर के रूप में कई स्टेज शो भी किए हैं । रजनी ने बताया कि उन्होंने हृषिकेश मुखर्जी की आशीर्वाद (1968) में ) लीला गांधी के साथ एकल लावणी में भी काम किया था ।

बेटी पर बेहद गर्व करती हैं रजनी

रजनी का मानना है कि उनकी बेटी ने उन्हें प्राउड फील कराया है। लोग उन्हें रूपाली गांगुली की मां कहते हैं। यही उनके लिए काफी है। रजनी कहती हैं, ''मुझे वह सब कुछ मिल गया है जो मैं भगवान से मांग सकती थी।'

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा