'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

Published : Jan 06, 2025, 02:57 PM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 04:47 PM IST
muskaan

सार

टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने पति प्रशांत मोटवानी, सास और ननद हंसिका मोटवानी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दो साल से अलग रह रहीं मुस्कान ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, muskaan nancy james fir prashant motwani domestic violence । प्रशांत मोटवानी ( एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई) से शादी करने वाली टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने उनके, उनकी सास ज्योति मोटवानी और ननद हंसिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। वहीं इसके करीब 4 साल बाद 18 दिसंबर को अंबोली पुलिस स्टेशन में नैन्सी ने इंडियन पैनल कोड सेक्शन 498-ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया था।



 

दो साल से अलग रह रही थीं एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स

एफआईआर के मुताबिक, मुस्कान ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और ननद ने शादी में हमेशा दखलअंदाजी की है। इसकी वजह से उसके पति के साथ रिश्ते बिगड़ गए थे । तीनों हमसे महंगे उपहार और कैश की मांग कर रहे थे। वहीं नैन्सी ने ससुराल वालों पर संपत्ति से जुड़े धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मुस्कान ने यह भी आरोप लगाया कि उसके साथ घरेलू हिंसा भी की गई थी। जिससे वह तनाव में थी, इसी वजह कारण उसे बेल्स पाल्सी हो गई। नैन्सी ने ये भी बताया कि वो अपने पति से दो साल से सेप्रेट रह रहे थे।
 

ये भी पढ़ें- दलजीत कौर ने बताई शालीन भनोट से शादी टूटने की असली वजह

हंसिका मोटवानी  ने साधई चुप्पी
मुस्कान ने मीडिया के सवाल पर कहा, “हां, प्रशांत, हंसिका और ज्योति मोटवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैंने अब इस मामले में कानून से हेल्प मांगी है। अब मामला कोर्ट में है तो मैं इसको लेकर और ज्यादा कुछ नहीं बता सकती हूं। मीडिया ने  हंसिका से बात करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, प्रशांत ने  केस दर्बाज  कराए जाने को लेकर ं कहा, "मैं देश में नहीं हूं, और मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें-  
वो माफ़ी मांगता रहा... लेकिन डायरेक्टर के बेटे ने चाकू- रॉड से लहूलुहान कर दिया!
 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?