सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'क्राइम पेट्रोल' जैसे टीवी शोज में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके एक्टर राघव तिवारी के साथ मारपीट की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मोहमद ज़ैद नाम के एक बाइकर ने लोहे की रॉड और चाकू से उन पर हमला किया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा मामला CCTV में कैद हुआ। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। घटना 30 दिसंबर की है और यह मुंबई के वर्सोवा इलाके में घटी है।
गलती से हुई टक्कर और मामला बिगड़ गया
रिपोर्ट्स की मानें तो यह झड़प उस वक्त शुरू हुई, जब सड़क पार करते समय राघव बाइक से कही जा रहे मोहम्मद ज़ैद से टकरा गए। राघव ने तुरंत ही माफ़ी मांगी। लेकिन मोहम्मद ज़ैद गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, राघव ने बताया कि मोहम्मद ज़ैद ने बाइक से उतर कर उन पर दो बार चाकू से हमला किया। उसने उन्हें ज़मीन पर पटक दिया और फिर उन्हें मारने के लिए अपनी बाइक में से रॉड और शराब की बोतल खींच लाया। वैभव ने अपने बचाव के लिए वहां पड़े एक लकड़ी के टुकड़े का सहारा लिया, जो मोहम्मद ज़ैद के हाथ पर लगा और शराब की बोतल छूटकर गिर गई।
यह भी पढ़ें : तेरा बाप हिंदुस्तान... अक्षय कुमार की SKY FORCE के 7 धांसू डायलॉग्स
राघव तिवारी के सिर पर लोहे की रॉड मारी गई
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि तिलमिलाए मोहम्मद ज़ैद ने राघव तिवारी के सिर पर दो बार लोहे की रॉड से हमला किया और फिर मौके से भाग गया। राघव के दोस्त उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। बाद में तिवारी ने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, राघव तिवारी की मानें तो पुलिस ने इस मामले में तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस ने इस मामले में CCTV फुटेज भी देखा, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई ना होने से वैभव तिवारी बेहद निराश हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर मोहम्मद ज़ैद की पहचान डायरेक्टर परवेज़ शेख के बेटे के तौर पर हुई है। उन्होंने उसे प्रोफेशनल नाइफ अटैकर बताया है।
यह भी पढ़ें: बिना डायलॉग बोले शाहिद कपूर ने मचाया भौकाल! DEVA के टीजर में दिखा क्रेजी अवतार
कौन हैं क्राइम पेट्रोल फेम राघव तिवारी
राघव तिवारी को दर्शकों ने सोनी टीवी के पॉपुलर सही 'क्राइम पेट्रोल' में अलग-अलग भूमिकाएं निभाते देखा है। वे 'कमबख्त इश्क', जैसे शो और 'द ट्रायल' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आए हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इनमें चलो दिल्ली, मैरी कॉम और रणथंभोर शामिल हैं।