सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अब लग रहा है कि शाहिद कपूर अपने पुराने फॉर्म में वापस आ रहा है।' यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह कमेंट है एक यूट्यूब यूजर का, जिसने शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवा' का टीजर देखकर यह रिएक्शन दिया है। जी हां, शाहिद कपूर की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'देवा' का टीजर 5 जनवरी को रिलीज किया गया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के मेकर्स ने टीजर जारी करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "देवा की दुनिया में आपका स्वागत है, जहां एक्शन शब्दों से ज़्यादा बोलता है।"
कैसा है शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का टीजर
'देवा' का टीजर 52 सेकंड का है, जो इसकी निर्माता कंपनी जी स्टूडियोज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने मिलकर किया है। टीजर में शाहिद कपूर का क्रेजी अवतार देखने को मिल रहा है। पूरे टीजर में शाहिद ने एक भी डायलॉग नहीं बोला है, लेकिन उन्होंने परफॉर्मेंस कुछ ऐसे दी है कि देखने वाले उनसे नज़र नहीं हटा पा रहे हैं। वे स्टेज पर डांस कर रहे हैं तो वहीं स्टेज से अलग एक्शन मोड में भी दिख रहे हैं। यहां तक कि उनका डांस भी किसी एक्शन से कम नहीं दिख रहा है। उनका यह क्रेजी अवतार उनके फैन्स को दीवाना बना रहा है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहद शानदार है और अंत में इसमें बस इतना सुनाई देता है, "आला रे देवा आला रे।"
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की जबरदस्त वापसी, Sky Force का धांसू ट्रेलर यहां देखें
'देवा' के टीजर पर आए ऐसे रिएक्शन
'देवा' का टीजर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बवाल बैकग्राउंड म्यूजिक...एंग्री मैन।" एक यूजर का कमेंट है, "कबीर सिंह वाइब्स।" एक यूजर ने लिखा है, "शाहिद कपूर हमेशा अपने किरदार में छा जाते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या टीजर है यार, मजा आ गया। शाहिद सर डांस के फुल मूड में हैं।"
यह भी पढ़ें : तेरा बाप हिंदुस्तान... अक्षय कुमार की SKY FORCE के 7 धांसू डायलॉग्स
कब रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा'
'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सेत ने भी अहम् किरदार निभाए हैं। फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है और यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।