Mohammed Siraj को डेट कर रहीं 'नागिन 3' फेम Mahira Sharma? एक्ट्रेस ने कही यह बात

Published : Mar 04, 2025, 06:13 PM IST
Mahira Sharma Mohammed Siraj Dating Truth

सार

टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ अफेयर की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं। फैंस अक्सर को-स्टार्स के साथ जोड़ देते हैं, लेकिन इन बातों को वो ज़्यादा तवज्जो नहीं देतीं।

Mahira Sharma Mohammed Siraj Dating Truth. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का नाम बीते कुछ समय से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा है। कयासों के बीच 'नागिन 3' जैसे शोज में नज़र आईं माहिरा खान ने चुप्पी तोड़ दी है और उनके अफेयर को लेकर आ रहीं ख़बरों की सच्चाई बता दी है। पिछले महीने (फ़रवरी में) एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते की बात को सभी से छुपाकर रखा है।

माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग रिश्ते की सच्चाई बताई

महिरा शर्मा ने फ़िल्मी ज्ञान से बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज संग अपने अफेयर की ख़बरों की सच्चाई बता दी है। उन्होंने ख़बरों को महज कोरी अफवाह बताया और कहा कि वे किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। बकौल माहिरा, "किसी का कुछ नहीं है। मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।"

अफेयर की अव्फ्वाहों को कैसे हैंडल करती हैं माहिरा शर्मा

इसी बातचीत के दौरान जब माहिरा शर्मा से पूछा गया कि वे रिलेशनशिप की अफवाहों को हैंडल कैसे करती हैं? तो उन्होंने कहा, "फैन्स आपको किसी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। हम उन्हें रोक नहीं सकते। जब मैं काम करती हूं तो मेरा नाम मेरे को-स्टार्स के साथ भी जोड़ा जाता है। वे। वे एडिट वगैरह करते हैं। लेकिन मैं इन सबको ज्यादा महत्त्व नहीं देती। अगर आपको यह पसंद है तो करिए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।"

माहिरा शर्मा- मोहम्मद सिराज का नाम कैसे जुड़ा

माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के अफेयर की ख़बरें उस वक्त शुरू हुईं, जब क्रिकेटर ने एक्ट्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया। इसके अलावा दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी किया।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शोज में दिखीं माहिरा शर्मा

27 साल की माहिरा शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2015 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एकता नाम का किरदार निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वे 'यारों का टशन', 'पार्टनर ट्रबल हो गई डबल', 'नागिन 3', 'कुंडली भाग्य', 'बेपनाह प्यार' जैसे शोज में भी नज़र आईं। 'नागिन 3' में उन्होंने यामिनी नाम की चुड़ैल का छोटा सा, लेकिन दमदार रोल निभाया था।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?