TV Shows TRP List में अनुपमा का जलवा कायम, टॉप 20 में इन सीरियलों को ट्वीस्ट और टर्न्स की वजह से मिली जगह

Published : May 19, 2023, 11:54 AM IST
naagin 6 and bekaaboo mahasangam makes trp list shake

सार

Top TV Shows TRP List. टीवी सीरियलों की टीआरपी रेटिंग्स की नई लिस्ट आखिरकार आ गई है। स्लॉट्स में मामूली बदलाव के साथ लिस्ट में ज्यादा चेंजेज नहीं है। क्या आपका पसंदीदा शो इस सूची में शामिल हुआ, आइए टीआरपी लिस्ट पर नजर डालते हैं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियलों के लिए टीआरपी रेटिंग बहुत मायने रखती है। दर्शक भी टीआरपी रेटिंग लिस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दर्शक यह देखने के लिए पूरे वीक इंतजार करते हैं कि कौन सा शो टॉप पर रहा है। आपको बता दें कि सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि शो की स्टारकास्ट और निर्माता भी रेटिंग के अनुसार अपने ट्रैक तय करते हैं। टॉप 5 शो मामूली बदलाव के साथ लिस्ट में डटे हुए हैं। रूपाली गांगुली का शो अनुपमा ट्विस्ट के साथ पहले स्थान पर हैं। जिस ट्वीस्ट की वजह से शो टॉप पर है उसमें दिखाया जाता है कि अनुपमा तब हैरान रह जाती है जब अनु माया को मां कहती है।

दूसरे नंबर है पर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट में दूसरा नंबर ये रिश्ता क्या कहलाता है। शो में फिलहाल अक्षरा और अभिमन्यु के बीच अभीर की कस्टडी को लेकर कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया जा रहा है। गुम रहे किसी के प्यार में को तीसरे स्थान मिलाहै। शो में पाखी का घर से जाना शो में एक बहुत बड़ा मोड़ लेकर आया है। चौथा और पांचवां नंबर सीरियल फालतू और इमली अपनी जगह पर ही है। जबकि छठें नंबर पर ये है चाहतें पहुंच गया है। वहीं, आरुषि की एंट्री के साथ सीरियल पांड्या स्टोर ने सातवां स्थान हासिल किया है। फैन्स यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि शिव और रावी के बीच क्या होगा।

इन टीवी सीरियलों को भी मिली टीआरपी लिस्ट में जगह

टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट में आठवें, नौवें और दसवें नंबर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तेरी मेरी दूरियां और भाग्यलक्ष्मी हैं। 11वां और 12वां स्थान पर परिणीति और उदारियां टीवी सीरियल है। फैंस का पसंदीदा शो कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य 13वें और 15वें स्थान पर हैं जबकि नागिन 6 और बेकाबू का महासंगम 14वें स्थान पर है। वहीं, टॉप 20 के लास्ट पांच स्लॉट में प्यार का पहला नाम राधा मोहन, धरमपत्नी, इंडियाज बेस्ट डांसर, द कपिल शर्मा शो और चाशनी हैं।

 

ये भी पढ़ें...

कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत

ब्लू लिपस्टिक-हैवी नेकपीस में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, Cannes Photos

ऐश्वर्या राय का यूनिक लुक रहा इम्प्रेसिव, Cannes में बच्चन बहू का जलवा

PREV

Recommended Stories

Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल
कौन हैं Bigg Boss के सभी सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स ?