Bigg Boss OTT 2 का मिला सुष्मिता सेन के भाई को ऑफर, पर अभी तक नहीं की हां, जानें कहां फंसा है पेंच

Sushmita Sen Brother Rajeev Sen Bigg Boss OTT 2. सामने आ रही खबरों की मानें तो सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक शो के लिए हां नहीं की। ऐसा उन्होंने क्यों किया इसकी वजह सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से Bigg Boss OTT Season 2 सुर्खियों में बना हुआ है। नए सीजन के शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रह हैं। लेकिन अब आपको बता दें कि सीजन 2 जल्दी ही शुरू होने वाला है और मेकर्स ने प्रतिभागियों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीजन 2 के लिए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) को भी अप्रोच किया गया है। राजीव और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, राजीव ने अभी तक इसके लिए हां नहीं है। आखिर क्यों राजीव अभी तक शो में शामिल होने के लिए हां नहीं कह पाए इसकी जानकारी सामने गई है। आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे।

Bigg Boss OTT 2 में राजीव सेन को दिलचस्पी

Latest Videos

ईटाइम्स से बात करते हुए राजीव सेन ने बताया कि उन्हें Bigg Boss OTT का सीजन 2 ऑफर हुआ है। उन्हें इस शो में खास दिलचस्पी है। हालांकि, अभी मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है और उन्होंने अभी तक इसका हिस्सा बनने के लिए हां नहीं की है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के लिए प्रतिभागियों को 3 महीने तक घर के अंदर रहना पड़ता है और इन्हीं 3 महीनों की वजह से वह अभी तक कुछ भी फैसला नहीं कर पाए हैं।

3 महीने के कमिटमेंट को लेकर बोले राजीव सेन

इंटरव्यू के दौरान राजीव सेन ने 3 महीने के कमिटमेंट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- बस यहीं एक बात दिमाग में खटक रही है। 3 महीने बहुत लंबा समय होता है। उन्होंने कहा - मेरा अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें मैं बिजी रहता हूं। मेरा अपना बिजनेस भी है। हाल ही में मैंने यूट्यूब पर अपनी एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है। इसलिए सोचना पड़ेगा कि क्या करना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जो भी होगा वह अच्छा ही होगा। वह खुद भी बेस्ट की उम्मीद कर रहे हैं।

देखने वालों को मिलेगा मसाला- राजीव सेन

इंटरव्यू के दौरान जब राजीव सेन से पूछा गया कि अगर वह शो में शामिल होते है तो दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा कि अगर मैं शो का हिस्सा बनता हूं तो दर्शकों को खूब धूम-धड़ाका और मसाला देखने को मिलेगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 2 इसी महीने की 29 तारीख से ऑनएयर होगा। शो को वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा फिर इसे टीवी पर लाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...

पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look

बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख उड़े सबके होश, Cannes से 10 PHOTOS

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा