
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि इस समय 'बिग बॉस 19' में धमाल मचा रही हैं। वहीं अब शो में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सभी कंटेस्टेंट नीलम को तकिये से N बनाकर खास सरप्राइज देते हैं। इसके साथ ही वो उनके लिए गाना गाकर स्पेशल डांस भी परफॉर्म करते हैं। यह सब देखकर नीलम खुशी से झूम उठती हैं।
अब बिग बॉस 19 का यह स्पेशल वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग कंटेस्टेंट्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'कंटेस्टेंट का यह अंदाज देखकर दिल खुश हो गया।' दूसरे ने लिखा, 'इस बार बिग बॉस में कुछ ज्यादा ही अच्छे लोग नहीं आ गए।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू नीलम।’
ये भी पढ़ें..
Aamir Khan की तीसरी शादी पर ये क्या कह गए सलमान खान? कपिल शर्मा ने भी जमकर लिए मजे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले घरवाले माने जा रहे हैं। वो शो में 17.5 लाख रुपए प्रति हफ्ता चार्ज कर रहे हैं, जो लगभग 2.5 लाख रुपए प्रतिदिन के बराबर है। आपको बता दें 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त से हुआ है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जो हैं, अशनूर कौर, जीशान क्वाड्री, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक। आप इस शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।