
TRP List Week 34: साल 2025 की TRP लिस्ट वीक 34 का टीआरपी रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है। इस हफ्ते इस लिस्ट में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस लिस्ट में हमेशा की तरह अनुपमा एक बार फिर से टॉप पर है। वहीं आइए बाकी शोज का हाल जानते हैं।
अनुपमा
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में यह शो 34वें हफ्ते भी टॉप पर है। इस शो को 2.4 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन मिली है।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2
स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते टीवी टीआरपी रिपोर्ट में इस शो को चौथी पोजीशन मिली थी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में क्या यह रेटिंग बरकरार रह पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें..
Baaghi 4 रिलीज से पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, काट दिए 23 सीन
ये रिश्ता क्या कहलता है
समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो को टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान के साथ 2.0 रेटिंग मिली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स हर दिन इसकी टीआरपी में उछाल लाने के लिए कुछ खास करते रहते हैं। इस शो को इस लिस्ट में चौथी पोजीशन मिली है। इस शो को इस हफ्ते 1.9 रेटिंग मिली है।
उड़ने की आशा
स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' को लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में इसका नाम भी टीआरपी टॉप 5 में शामिल है। इसे पांचवीं पोजीशन के साथ 1.8 रेटिंग मिली है।
बिग बॉस 19
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19 ' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो में हर दिन हंगामा देखने को मिलका है, जिससे इसकी टीआरपी में उछाल देखने को मिल रहे हैं। इस शो को टीआरपी लिस्ट में 1.3 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है ।