Panchayat 4 के शानदार-जानदार 8 डायलॉग्स, सुनते ही हो जाएंगे लोट-पोट

Published : Jun 11, 2025, 01:39 PM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 01:40 PM IST

Panchayat 4 Best Dialogues: वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। 2.38 मिनट के ट्रेलर के मजेदार डायलॉग्स है, जिसे सुनकर कोई भी लोट-पोट हो सकता है। बता दें कि सीरीज 24 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

PREV
19

पंचायत 4 वेब सीरीज का ट्रेलर का रिलीज किया जा चुका है। आइए, सीरीज के कुछ मजेदार डायलॉग्स के बारे में जानते हैं। बता दें कि इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय हैं।

29

1. चुनाव प्रचार की शुरुआत, जो भी करना है तड़क-भड़क के साथ करना है।

49

3. नेताई बनी फिरती हो, पंचायत का कुर्सी चाहिए तो अपने बल लो। रिंकी की मम्मी इलेक्सन में मिलते हैं।

59

4. जो भी दुकान में आए उसे समोसा भी खिलाना, मुफ्त में, कहना हमारे तरफ से है। ऊपर का मैदा उनकी तरफ से,अंदर का आलू हमारा है।

69

5. ये चोट केवल सचिव जी को नहीं लगा है, पूरे फुलेरा को लगा है। बेचारे को इतना मारा, इतना मारा कि इनका दांत तक हिल गया है।

79

6. सबसे पहले पंचायत के चुनाव में उनके चमचों को पटकेंगे फिर विधानसभा के चुनाव में उनको धर के पटकेंगे।

89

7. कुछ सुनने का जरूरत नहीं, सुनाई देगा तो गुस्सा चढ़ेगा, ये लो कान में रुई ठूसो।

99

8. ये देखो फुलेरा के फ्लावर और कांटे, ये सचिव मुरझा काहे रहे हो।

Read more Photos on

Recommended Stories