- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: इन 7 नए कंटेस्टेंट को किया अप्रोच, एक सुपरस्टार की बेटी, दूसरा नामी हीरोइन का पति
Bigg Boss 19: इन 7 नए कंटेस्टेंट को किया अप्रोच, एक सुपरस्टार की बेटी, दूसरा नामी हीरोइन का पति
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 इस वक्त काफी चर्चा है। मेकर्स शो की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि शो के लिए कुछ नए कंटेस्टेंट्स को भी अप्रोच किया गया है। आइए, जानते हैं इनके बारे में..

सलमान खान के शो बिग बॉस के नए सीजन यानी सीजन 19 की जब से घोषणा की गई है, तभी से इसे लेकर फैन्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। शो से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही है। इसी बीच बताया जा रहा है मेकर्स ने कुछ नए कंटेस्टेंट्स को भी अप्रोच किया है।
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो के लिए गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट, फैसल शेख, धीरज धूपर, मिकी मेकओवर को अप्रोच किया है। हालांकि, इनमें से कोई फाइनल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
वहीं, खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 के लिए जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ को भी अप्रोच किया जा रहा है। बता दें कि कृष्णा इससे पहले रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी मेकर्स की बातचीत चल रही है।
इसी बीच एक और धमाकेदार नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 के लिए साधवी बन चुकी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी अप्रोच किया जा रहा है। फिलहाल ममता की तरफ से शो के लिए कोई अपडेट नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस का नया सीजन 30 जुलाई से जनवरी 2026 तक प्रसारित होगा। ये शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन रहेगा। दर्शकों को करीब साढ़े पांच महीने तक बिग बॉस के घर में होने वाली धमाल-चौकड़ी देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित नए सीजन को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे, जो जून के अंत तक प्रोमो की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

